Believe in Yourself Meaning in Hindi: अगर आप कोई काम कर रहे हो या फिर आप पढाई कर रहो और आपको सब कोई बोलता है तुमसे नहीं हॉग लेकिन कुछ लोग कहते है की “खुद पर यकीन रखो” तो ऐसे में आपको बताऊंगा की Believe in Yourself Meaning Full Details in Hindi तो आये जानते हैं।
जब हमलोग कोई Game खेलते हैं तो अपने हौसलों को बुलंद करके खेलते हैं लेकिन बहुत से लोग आपका हौसला को तोडना चाहता है और तरह तरह का बात बोलता है लेकिन उसमे से कुछ लोग होते है जो आपको कहते है की Believe in Yourself जिससे आपके अंदर जूनून आने लगता है।
ऐसे में आप बहुत अच्छे से game को खेलते हैं तो ये ऐसा सब्द है जिससे लोगों की उम्मीद बनती है यानी की अगर कोई इंसान किसी भी चीज में हार रहा होता है तो उसे जितने की एक उम्मीद दी जाती है तो Believe in Yourself का इस्तेमाल बहुत जगह पे होता है जिसे हम गहराई से जानेंगे।
Believe in Yourself Meaning in Hindi – मीनिंग इन हिंदी
पहले समझते हैं की Believe in Yourself Meaning in Hindi क्या होता है तो देखो इसका मतलब होता है की “अपने आप पर यकीन रखो” यानी की जब आपको एक उम्मीद की जरुरत पड़ती है तो यही एक ऐसा सब्द होता है जिसको हम बोलते है।
जब आप पढाई कर रहे होते हो और एग्जाम में बार बार Fail हो जाते हो तो ऐसे में आपके परिवार लोग बोलते है की हौसला मत हारो खुद पे भरोषा रखो तुम पास हो जाओगे तो सच में इससे बहुत बड़ी उम्मीद बनती हैं और जब में आपको निचे Example और Sentence के साथ समझाऊँगा तो आपको बड़ी help मिलेगी।
Exact Hindi Meaning of “Believe in Yourself” is Here
अब हमलोग जानते है की Hindi Meaning of believe in yourself तो हम आपको Exact Meaning बताने जा रहे है जिससे आपको अच्छे से समझ में आ जायेगा साथ ही इसके अंदर आपको believe in yourself का बहुत से मतलब भी बताएंगे तो आये जानते हैं।
- अपने आप पर यकीन रखो
- अपने आप पर विश्वास रखें
- खुद पे भरोसा करो
- खुद पे आत्मविश्वास रखें
- अपनी सोच पे यकीं रखो
- आत्मविश्वास रखें
- भरोसा रखें
Believe in Yourself Word Ka Parts of Speech
सबसे पहले में आपको बताना चाहता हूँ की Believe in Yourself एक Pronoun है यानी की सर्वनाम है जिसका इस्तेमाल किसी इंसान को मोटिवेशन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन यहीं पर Believe एक Verb है।
शायद आपको थोड़ा ओर जानने की जरुरत है तो देखो Believe in Yourself का इस्तेमाल हमें उस समय करना चाहिए जब हमलोग किसी को बोलते है की तुम कभी भी हार मत मानना क्यूंकि मुझे पता है की तुम ये कर लोगे बस अपना बिस्वास खुद से टूटने न देना।
Synonyms of Believe in Yourself
अब हमलोग Believe in Yourself का Synonyms जानने का प्रयास करेंगे की इसका पर्यायवाची सब्द क्या होता है ताकि आपको सब कुछ इसके बारे में जानकारी मिल जाये तो आये जानते हैं।
इंग्लिश Hindi
Confidence आत्मविश्वास
Self-confidence खुद पे भरोसा
Assurance आश्वासन
Self-assurance आत्म-आश्वासन
Certainty निश्चितता
Self-reliance आत्मनिर्भरता
Courage साहस
Antonyms of Believe in Yourself
अब हम आपको Believe in Yourself के विलोम सब्द यानि की Antonyms के बारे में बताना जा रहे हैं जो इस प्रकार से है: –
English Hindi
self-doubt आत्मसंदेह
Uncertainty अनिश्चितता
Timidity कायरता
Bashfulness संकोची स्वभाव
Shyness शर्मीलापन
Self-distrust आत्म-अविश्वास
Believe in Yourself को कब बोलें ?
सबसे पहले हमें ये जानना बहुत जरुरी है की हमें ये सब सेंटेंस को कब बोलना चाहिए तो देखो जब भी कोई अपने काम के प्रति धेयान नहीं लगा पाते है या फिर किसी को खुद पे विश्वास नहीं हो पता है की हम कोई काम कर पाएंगे तो ऐसे में हमें believe in yourself का Use करना चाहिए।
क्यूंकि इससे बहुत बड़ी लोगों की जूनून पैदा होती है और आपको हमेसा लोगों को ये बोल कर Motivate करना चाहिए की तुम खुद पे भरोषा रखो ये काम को कर लोगे तो सच में सामने वाला को लगता है की शायद हम अब ये काम को कर सकतें है इसीलिए इस Words को हमेसा इस्तेमाल करना चाहिए।
Must Read: –
- Identify Yourself Meaning in Hindi
- I Don’t Get it Meaning in Hindi
- Please Do Yourself Meaning in Hindi
5 Sentences in Please Identify Yourself English To Hindi
कभी हौसला मत हारना खुद पे भरोषा रखना
Never lose courage, believe in yourself
हर कोई आपकी उम्मीदों को तोड़ देगा लेकिन खुद पर भरोसा रखें।
Everyone will break your expectations but believe in yourself.
अरे यार हार मान लो, तुम पढ़ नहीं पाओगे, लेकिन खुद पर भरोसा रखो।
Hey man, give up, you won’t be able to study, but believe in yourself.
जिंदगी में लोग आपको बहुत निराश करेंगे लेकिन खुद पर भरोसा रखें।
People will disappoint you a lot in life but have believe in yourself.
जब तुम कामयाब नहीं पाओगे तो तुम्हे सब कोई बोलेगा लेकिन खुद पर भरोसा रखना
Everyone will tell you when you won’t succeed, but believe in yourself.
कभी हार न मानें, बस खुद पर विश्वास रखें, आप सफल होंगे।
Never give up, just believe in yourself, you will succeed
खुद पर विश्वास रखो लेकिन तुम काम नहीं कर पाओगे
Believe in yourself but you won’t be able to do the work
Believe in Yourself शब्द के कुछ उदाहरण
हम आपको ऐसे Example बताएंगे जिसका इस्तेमाल आप अपने Real Life में इस्तेमाल कर सकते हो लेकिन इसके अंदर हम आपको सिर्फ Believe in Yourself के कुछ Example देने जा रहें है जिसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए तो आये जानते है।
- खुद पे इतना भरोसा रखो की तुम्हे कोई हरा न सके।
- बस तुम मेहनत करते जाओ एक दिन कामयाबी तुम्हारे पास जरूर आएगी लेकिन ये खुद पे यकीन रखना
- किसी से कभी डरना मत क्यूंकि डराने वाले अक्सर तुमसे कमजोर होतें हैं लेकिन ये खुद पे यकीन रखना।
- तुम हार कर भी जित लोगे लेकिन ये खुद पे यकीन रखना
- कामयाबी कभी भी ऐसे नहीं मिलती है आपको मेहनत करना पड़ेगा लेकिन यकीन खुद पर रखना पड़ेगा।
- दूसरे लोग तुम्हे गिराने के लिए बहुत मेहनत करेंगे लेकिन खुद पे यकीन रखना और आगे बढ़ते रहना।
- जिंदगी में आपको हमेसा तकलीफ आएंगे लेकिन खुद पे यकीन रखना आप हमेसा तकलीफ से लड़ सकेंगे।
- मुझे नहीं पता है की हम कामयाब होंगे या नहीं लेकिन मुझे यकीं है की हम जरूर एक दिन कामयाबी के परचम लहरायेंगे।