Please Do Yourself Meaning in Hindi: जब हमें अपने ज़िन्दगी में अंग्रेजी को सीखना होता है तो हम सब लोग बहुत तरह का चीजों को समझते है लेकिन उस चीज को हमें कोई नहीं बताता है तो में आपको Please Do Yourself Meaning Full Details in Hindi बताऊंगा तो आये जानते हैं।
जब हमलोग शुरुआती दिनों में अंग्रेजो बोलने सीखते है तो हमलोग को समझ में नहीं आता है की शुरुआत में किस word को याद करे तो में आपको बताना चाहता हूँ की ऐसे बहुत से words है जिसे आपको याद करना चाहिए क्यूंकि ये आपको help करेगा आपके English को सही करने में।
अगर आप किसी को अपना काम करने के लिए बोलना चाहते हो तो आपको Do Yourself का इस्तेमाल करना है वैसे जब में आपको इसका Example निचे बताऊंगा तो आपको अच्छे से समझ में आएगा की इसका इस्तेमाल हमें किस तरह से करना है तो आये जानते हैं।
Please Do Yourself Meaning in Hindi – प्लीज डु योरसेल्फ मीनिंग इन हिंदी
सबसे पहले समझते हैं की Do Yourself Meaning in Hindi क्या होता है तो देखो इसका मतलब होता होता है की आप अपना काम खुद से करो यानी की अगर आपको किसी को बोलना है की आप अपना खुद से करो तो बोल सकते हैं की Do Yourself जिससे वह समझ जायेगा की हमें अपना काम करने के लिए बोल रहा है।
साथ ही इस Word को आप बहुत अच्छे से बोल सकते हो जैसे की Please Do Your Self यानि की कृपया आप स्वयं अपना काम करें तो Please का Word का इस्तेमाल उस जगह पे होता है जहाँ हमें किसी को Respect से बोलना है वहां आप इस word का इस्तेमाल कर सकते हैं फिजियोथेरेपी (Physiotherapy) में करियर कैसे बनाये।
Exact Hindi Meaning of Please Do Yourself is Here
अब हमलोग जानते है की Hindi Meaning of Please Do Yourself तो हम आपको Exact Meaning बताने जा रहे है जिससे आपको अच्छे से समझ में आये साथ ही इसके अंदर जितने भी मतलब बन सकते है हम आपको निचे बताने जा रहें हैं तो आये जानते हैं।
- कृपया स्वयं करें
- कृपया आप अपना काम खुद करो
- कृपया स्वयं कार्य करें
- कृपया खुद करें
Please Do Yourself Word Ka Parts of Speech
सबसे पहले बताना चाहते है की देखो Please Do Yourself एक Phrase है जिसका इस्तेमाल हमलोग किसी को अपना काम करने की सलाह देता है यानी की अगर कोई आपको अपना काम करने के लिए देता है तो आप उसे बोल सकते है की कृपया आप अपना काम खुद से करें।
आज के समय में ये word का बहुत जाएदा इस्तेमाल किया जा रहा है और लोग इस word को बोलना भी चाहते है साथ ही ये word बहुत ही Respect से बोलने सब्द है जो आप किसी को भी बोल सकतें हैं।
Must Read: बैंक में जॉब (Bank Job) कैसे पाए
Synonyms of Please do yourself
दोस्तों अगर आपको ये नहीं मालूम है की Synonyms क्या होता है तो में आपको बताना चाहता हूँ की ये शब्द होता है जिनके मतलब सेम होता है लेकिन पर्यायवाची अलग होता है उसे हम Synonyms कहते हैं।
English Hindi
do it yourself स्वयं कर लो
self-serve स्वयं की सेवा
self-service सेल्फ-सर्विस
Antonyms of Please Do Yourself
अब हम आपको इसके विलोम सब्द के बारे में बताना जा रहे हैं जो इस प्रकार से है: –
English Hindi
Fail असफल
Violate उल्लंघन करना
Disoblige अवज्ञा करना
5 Sentences in Please Do Yourself English To Hindi
Hindi: – यदि आप अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं तो कृपया स्वयं कार्य करें
English: – If you want successful in your life then please Do Your Self
Hindi: – कृपया सभी लोग अपना कार्य स्वयं करें
English: – Everyone please do yourself
Hindi: -कक्षा में टॉप करने के लिए कृपया अपना होमवर्क स्वयं करें
English: – Please do your homework by your self to top the class
Hindi: – आप किसी को परेशान क्यों कर रहे हैं? कृपया डिस्टर्ब स्वयं करें।
English: – Why are you Disturb someone? Please Disturb Do your self.
Hindi: -प्रत्येक व्यक्ति को अपना कार्य स्वयं करना चाहिए।
English: – Everyone should do his own work.