I Don’t Get it Meaning in Hindi: अगर हमें इंग्लिश बोलते समय किसी भी सेंटेंस को बनाने में दिकत होता है तो हमें किया बोलना है उसका Word meaning का पता होना बहुत जरुरी है खेर, तो में आपको बताऊंगा की I Don’t Get it Meaning Full Details in Hindi तो आये जानते हैं।
सबसे पहले जानते है की ये सब्द का इस्तेमाल कहाँ पे होता है तो देखो जब आपको किसी को बोलना होता है “मुझे यह समझ नहीं आया” या फिर “मुझे समझ नहीं आता” तो उस जगह पे इस word का इस्तेमाल किया जाता है।
वैसे जब कभी Teacher हमें समझा रहा होता है तो आप देखें होंगे की आपको बोला जाता है की सभी को समझ में आ गया तब आप बोल सकते है की मुझे समझ नहीं आया यानी की I Don’t Get it तो आये जानते है की इस सेनेटेन्स को कैसे इस्तेमाल किया जाता है।
I Don’t Get it Meaning in Hindi – मीनिंग इन हिंदी
पहले समझते हैं की I Don’t Get it Meaning in Hindi क्या होता है तो देखो इसका मतलब होता है की “मुझे समझ नहीं आता” यानी की जब मुझे किसी चीज को समझ में अच्छे से नहीं आता है उस समय इस Sentence का बोलते हैं जिससे सामने वाला को ये पता चल जाता है की उसे समझ में नहीं आया है।
तो वो आपको फिर से समझायेगा साथ ही जब आपको समझ नहीं आता है की सामने वाला काम क्या कर रहा है और जब आपको कोई पूछता है की वो क्या कर रहा था उस समय भी आपको बोलना है की I Don’t Get it तो वो समझ जायेगा की इसे पता नहीं है।
जब आपको कोई बोलता है और आपको सुनाई नहीं देता है उस समय भी इस Sentence को बोल सकते हो की मुझे समझ में नहीं आता की आप क्या बोल रहे हो तो जब में आपको निचे sentence बना के बताऊंगा तब आपको और अच्छे से समझ में आ जायेगा तो आये जानते है।
Exact Hindi Meaning of “I Don’t Get it” is Here
अब हमलोग जानते है की Hindi Meaning of I Don’t Get it तो हम आपको Exact Meaning बताने जा रहे है जिससे आपको अच्छे से समझ में आये साथ ही इसके अंदर जितने भी मतलब बन सकते है हम आपको निचे बताने जा रहें हैं तो आये जानते हैं।
- मुझे समझ नहीं आता
- मुझे यह समझ नहीं आया
- मैं इसे नहीं समझ सकता
- मुझे समझ नहीं आ रहा
I Don’t Get it Word Ka Parts of Speech
सबसे पहले में आपको बताना चाहता हूँ की I Don’t Get it एक Phrase है जिसका इस्तेमाल हमलोग तब करते है जब हमें कोई चीज समझ नहीं आता साथ ही जब आपको कोई पूछे की आपको समझ में आ गया ? उस समय भी इसका इस्तेमाल सबसे जाएदा किया जाता है।
यानी की मान लीजिये की आप कुछ देख कर बोल रहे है और उस समय आपको कोई दूसरा चीज display पे दिखाया जा रहा है तो आप वहां बोल सकते है की मुझे समझ नहीं आ रहा है आप क्या दिखा रहें हैं तो इस word को वहां इस्तेमाल किया जाता है जहाँ आपको सामने वाला क्या बोल रहा है वो समझ नहीं आता है।
Must Read: Please Do Yourself Meaning in Hindi
Synonyms of I Don’t Get it
अब हमलोग I Don’t Get का Synonyms जानने का प्रयास करेंगे की इसका पर्यायवाची सब्द क्या होता है ताकि आपको सब कुछ इसके बारे में जानकारी मिल जाये तो आये जानते हैं।
इंग्लिश Hindi
I Can’t Understand मैं समझ नहीं पा रहा हूँ
I Don’t Understand मैं नहीं समझता
It’s Greek to Me यह मेरे लिए ग्रीक है
Antonyms of I Don’t Get it
अब हम आपको इसके विलोम सब्द यानि की Antonyms के बारे में बताना जा रहे हैं जो इस प्रकार से है: –
English Hindi
I Know मुझे पता है
I See अच्छा ऐसा है
I Understand मैं समझता हूँ
Got it मैं समझ गया
5 Sentences in Please Do Yourself English To Hindi
Hindi: – मुझे यह समझ नहीं आया कि आप क्या दिखा रहे हैं
English: – I don’t get it What you are showing
Hindi: – सर, आपने मुझे जो सिखाया वह मुझे समझ नहीं आया।
English: – Sir, I didn’t Get it what you taught me
Hindi: – मुझे समझ नहीं आया कि वह क्या कर रही थी
English: – I don’t get it what she was doing
Hindi: – कृपया मुझे लिखने दीजिए क्योंकि मुझे यह समझ नहीं आया
English: – Please let me write because I don’t Get it
Hindi: – मुझे अब क्लास करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि मुझे यह समझ में नहीं आता है
English: – I don’t have to do class anymore because I don’t Get it