बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) कैसे बने पूरी जानकारी

बेसिक शिक्षा अधिकारी या BSA (Basic Siksha Adhikari) ये एक बहुत बड़ी शिक्षा अधिकारी होती और बेसिक शिक्षा अधिकारी बनना लोगो का बहुत बड़ा सपना होता है क्यूंकि ये पोस्ट को पाना बहुत थोड़ा टफ है इसके लिए आपके पास ग्रेजुएशन डिग्री (Graduation Degree) होना चाहिए इसके लिए बहुत सारे स्टूडेंट शुरू से ही मेहनत करते है.

ता की एक बेसिक शिक्षा अधिकारी में अच्छे मुकाम हासिल करे तो ऐसे में कई सारे स्टूडेंट अपना सपना को पूरा करने के लिए बहुत जायदा मन से पढाई करने लगते है और बहुत सारे किताबो को पढ़ते है जिससे की आगे जा के अपने जिंदगी को बेसिक शिक्षा अधिकारी में सफल बना सके तो इसके कारण पढाई में बहुत जायदा मन लगाते है.

तो ऐसे में कई सारे स्टूडेंट बेसिक शिक्षा अधिकारी (Basic Siksha Adhikari) बनना चाहते है तो आज की इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की बेसिक शिक्षा अधिकारी क्या होता है और कैसे बने (How to become an BSA in india information in hindi) हाउ तो बिकम बेसिक शिक्षा अधिकारी इन इंडिया इनफार्मेशन बेसिक शिक्षा अधिकारी बनने के लिए कौनसी एग्जाम दे और इसमें क्या योग्य (Qualification) चाहिए (What are the qualification to become an basic siksha adhikari) इन्ही सब चीजों के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

basic siksha adhikari
basic siksha adhikari

बेसिक शिक्षा अधिकारी बनना किसी किसी का सपना होता है अगर किसी के मन में ये चाहत रहे की शिक्षा में अधिकारी बने तो वो बेसिक शिक्षा अधिकारी का ऑप्शन को चुनते है क्यूंकि ये एक शिक्षा अधिकारी जॉब है जिससे पुरे जिलों में शिक्षा का जाँच प्रतल करना सही शिक्षा प्रोवाइड करना ताकि हमारे जिलों की गाँव घरो के स्टूडेंट अच्छे से पढाई कर सके तब हर स्टूडेंट का मन में ये सवाल जरूर आता है की आखिर BSA क्या होती है और बेसिक शिक्षा अधिकारी कैसे बन सकते है तो ऐसे में आपको पूरी ज्ञान देने वाला जिससे आपका हर क्वेश्चन (Question) का आंसर मिल सके।

 

बेसिक शिक्षा अधिकारी क्या है (What Is BSA Information In Hindi)

बेसिक शिक्षा अधिकारी एक स्पेशल शिक्षा अधिकारी (Basic Siksha Adhikari) होता है ये एक जिला के अंदर शिक्षा विभाग के लिए सर्वोच्च पद बेसिक शिक्षा अधिकारी का होता है जो इस पद पर रहते हुए लोग सम्पूर्ण जिले की शिक्षा वयवस्था का संचालन करता है.

बेसिक शिक्षा अधिकारी जिले के सभी शिक्षक प्रधान अध्यापक प्राइमरी था जूनियर हाई स्कूल के सभी चीजों को जाँच करता है था अगर जाँच करने में कुछ गलत पाया जाता है तो उसपे करवाई कर सकता है यानी की जिला (District) के अंदर हर शिक्षा अभियान जहाँ बेसिक शिक्षा डिजा जाता है.

उन सभी को चलना और देख रेख करना हर चीजों की कमी को पूर्ति करना ये साड़ी चीजें बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास होती है दोस्तों तो अगर आपको बेसिक शिक्षा अधिकारी बनना है तो पोस्ट को आखिरी तक पढ़ना तो दोस्तों अब आपको समझ आ गया होगा की बेसिक शिक्षा अधिकारी क्या होता है और कैसे काम करता है.

बेसिक शिक्षा अधिकारी के लिए योगयता (Qualification Of BSA)

दोस्तों सबसे पहले ये एक बहुत बड़ी पोस्ट होती है इसमें आपको भर्ती होने के लिए बहुत सारे एग्जाम से गुजरना होगा यानि की इसकी एक प्रोसेस है उससे आपको गुजरना होगा क्यूंकि ये एक बहुत बड़ी बेसिक शिक्षा अधिकारी (Basic Siksha Adhikari) होती है इसमें हर कोई जा नहीं सकता है बेसिक शिक्षा अधिकारी बनने के लिए के लिए आपके पास कुछ क्वालिफिकेशन होना चाहिए उसके बाद फिर आप इसमें अप्लाई कर सकते है।

  • सबसे पहले आप 12th पास करे किसी भी सब्जेक्ट से
  • इसके बाद ग्रेजुएशन पूरी करे
  • और अच्छे मार्क्स लाये

BSA के लिए परीक्षा

दोस्तों बेसिक शिक्षा अधिकारी एग्जाम का 3 प्रोसेस होती है इससे आपको गुजरना पड़ेगा यानी की पास होना होगा तो चलियेजानते है की कौनसी प्रोसेस है.

बेसिक शिक्षा अधिकारी का सैलरी (BSA Salary)

दोस्तों हर स्टूडेंट का सबसे पहला फॉक्स जॉब की सैलरी पर होती है की कौन सी जॉब की कितनी सैलरी है तो अगर आप बेसिक शिक्षा अधिकारी बन जाते हो तो आपको कम से कम 19,000 से लेकर 39,000 तक हो सकती है और सरकारी जॉब का फ़ायदा ये होती है की आपको अलग से कुछ ना कुछ और रूपए भी है और इसमें आपकी सैलरी की बढ़ोतरी होती रहती है.

आयु (Basic Siksha Adhikari Age)

बेसिक शिक्षा अधिकारी बनने के लिए आपका आगे कम से कम 21 साल से 40 साल के बिच होना चाहिए अगर आप PBC और ST/SC वर्ग को अधिकतम आयु सिमा में प्रदान करती है.

बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्य और अधिकार (Work & Rights)

  • अपने डिस्ट्रिक्ट के जितने भी प्राइमरी स्कूल है है सभी को सही तरह से संचालन करना
  • किसी भी स्कूल में किसी भी तरह के लापरवाही देखने पे उसपे करवाई करना
  • बेसिक शिक्षा निधि का लेखा जोखा रखवाना
  • अपने सभी स्कूलों के छुट्टी को देना सही समय पर यानी कब कौनसी छूती रहेगी ये सारे चीजों को मैनेज करना
  • अपने सभी कर्मचारयों को सैलरी देना

बेसिक शिक्षा अधिकारी कैसे बने (How To Become BSA In Hindi)

तो दोस्तों पारा कमांडो बनने के लिए आपको क्या योगयता होना चाहिए आपको मालूम होगा तो हर स्टेट में लोक सेवा आयोग के थ्रू (Through) हर साल पद के लिए vacancy निकाली जाती है और इसमें एक फॉर्म फइलल करने की एक टाइम फिक्स करती है.

यानी की date उसी समय आपको अप्लाई करना होगा फिर इसकी परीक्षा का आयोजन किया जाता है की कब होगा फिर आपको एग्जाम देना होगा और जो कैंडिडेट पास हो जाता है उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है फिर आपको अच्छे से इंटरव्यू को देना है.

फिर जैसे ही आप Interview पास कर लेते हो इसके बाद आपको BSA बेसिक शिक्षा अधिकारी का पद मिल जाता है बसीकली ये सारा प्रोसेस होता है एक बेसिक शिक्षा अधिकारी बनने के लिए.

बेसिक शिक्षा अधिकारी कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में 

तो दोस्तों आप सारा प्रोसेस को फाइनल करने के बाद आपको बेसिक शिक्षा अधिकारी (basic siksha adhikari) का पद मिल जाता है तो दोस्तों में आपको इस आर्टिकल में आपको बताया की कैसे आप बेसिक शिक्षा अधिकारी बन सकते है (How To Become an Basic Siksha Adhikari Information In Hindi), (What is BSA In Hindi) और कौनसी कौनसी एग्जाम होती है.

हर चीज बताया है जो भी इसके रेलेटेड था हर टॉपिक को कवर किया है ताकि आपको बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) बनने में दिकत न हो और आप अच्छे से बेसिक शिक्षा अधिकारी बन पाओ तो अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो शेयर जरूर कर देना अपने दोस्तों के साथ.

Leave a Comment