IPC 384 in Hindi – आईपीसी धारा 384 क्या है। पुरी जानकारी

आज हम आपको बताएंगे कि आईपीसी धारा 384 क्या है। (What is IPC 384 in Hindi) इस धारा में क्या सजा और जमानत होती है। (How is punishment and bail in IPC section 384 in Hindi) यह धारा क्या कहती है। (What does IPC 384 says in Hindi) सब कुछ विस्तार से जानने कि कोशिश करेंगे तो आपको यह आर्टिकल अन्त तक पढ़ना है।

आजकल हर कोई व्यक्ति जो बलवान होता है वो अपना बल दिखा कर किसी भी कमजोर व्यक्ति को धमकाता है या उसे लूटने की कोशिश करता है। उस कमजोर व्यक्ति को धमकाता है कि वो उसे मार देगा अगर वो उसके बताएं हुए बात नहीं मानेगा तो, उस कमजोर व्यक्ति से पैसे लूटने की कोशिश करता है।

IPC 384 in Hindi

आज हम ऐसे ही एक धारा के बारे में जानेंगे कि कैसे किसी से जबरदस्ती वसूली करने पर कौनसी धारा लगाई जाती है। यह सब हम धारा 384 के अंतर्गत जानेंगे और देखेंगे कि कैसे इसमें अपराध होता है। तो आप ये आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढ़ना ताकि आपको अच्छे से समझ में आये।

आईपीसी धारा 384 क्या है। (What is IPC Section 384 in Hindi)

भारतीय दंड संहिता की धारा 384 के अनुसार, जो कोई किसी के साथ जबरदस्ती वसूली करता है या किसी व्यक्ति को जान से मार देने की धमकी या उसके साथ कुछ बुरा कर देने की धमकी देकर उसके साथ जबरदस्ती वसूली करता है तो ऐसे व्यक्ति को 3 वर्ष की कारावास और आर्थिक जुर्माना लगा कर दंडित किया जाता है।

यह एक संज्ञेय अपराध है इसमें किसी की मृत्यु हो जाने का खतरा रहता है इसीलिए न्यायालय काफ़ी सोच विचार कर निर्णय लेती है। यह एक गैर जमानती अपराध है किसी भी आरोपी को ज़मानत मिलना मुश्किल होता है। किसी के साथ जबरदस्ती वसूली करना एक गंभीर अपराध है, जिसमें धारा 384 के अंतर्गत कड़ी सजा के प्रावधान दिए गए हैं।

 Example:  रमेश अपनी एक छोटी दुकान चलाता है जहां से उसका घर का खर्चा चलता है, लेकिन वहाँ आए दिन एक बदमाश आता रहता है ओर जबरदस्ती वसूली करता है। किसी दिन जब वह बदमाश वसूली करने आता है तो रमेश उसे देने से मना कर देता है तब वह बदमाश उसे धमकाता है कि वह उसे जान से मार देगा अगर वो पैसे नहीं दिया तो और रमेश को एक दिन कि मोहलत देता है।

ऐसे में रमेश पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा देता है और अगले दिन जब वह बदमाश दोबारा आता है वहाँ पुलिस उसे गिरफ़्तार कर लेती है और जब उस बदमाश को कोर्ट में पेश किया जाता है तब न्यायालय उसे 3 वर्ष की कारावास और आर्थिक जुर्माना लगा कर दंडित करती है। यानी की इस बदमाश पर IPC Section 384 लगता है।

Most Read: IPC 338 in Hindi – आईपीसी धारा 338 क्या है 

आईपीसी धारा 384 में सजा का प्रावधान (Punishment in IPC Section 384 in Hindi)

भारतीय दंड संहिता कि धारा 384 के अनुसार यदि कोई किसी से जबरदस्ती वसूली करता या उसे धमका कर वसूली करता है तो ऐसे व्यक्ति को 3 वर्ष की कारावास और आर्थिक जुर्माना लगा कर दंडित किया जाता है। यह एक गैर कानूनी अपराध है। यह अपराध समझौता करने योग्य नहीं है क्योंकि यह काफ़ी संगीन अपराध है।

किसी भी व्यक्ति से जबरदस्ती वसूली करना एक गंभीर अपराध माना जाता है। यह एक गैर जमानती अपराध है जिसमें किसी भी आरोपी को ज़मानत मिलना मुश्किल होता है।

Most Read: IPC 353 in Hindi – आईपीसी धारा 353 क्या है

आईपीसी धारा 384 में जमानत का प्रावधान (Bail in IPC Section 384 in Hindi)

भारतीय दंड संहिता कि धारा 384 के अनुसार यदि कोई किसी व्यक्ति से जबरदस्ती वसूली करता है तो ऐसे आरोपी को ज़मानत मिलना काफ़ी मुश्किल होता है तो ऐसे में उसे एक बेहतर वकील की ज़रूरत होती ही है जो उसे जमानत दिलवा सके किसी भी परिस्थिति में, ऐसे में अगर आरोपी उच्च न्यायालय में ज़मानत की याचिका दायर करता है।

तो उसकी याचिका को निरस्त कर दिया जाता है। किसी भी आरोपी के लिए एक वकील ही बेहतर साबित हो सकता है। यह एक संज्ञेय अपराध है, किसी भी मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय है।

किसी के गलत तरीके से वसूली करना अपराध है, वह व्यक्ति दिन रात मेहनत करके अपना घर चलाने के लिऐ मेहनत करता है। ऐसे में उसके साथ अगर कोई जोर जबरदस्ती करेगा तो उसका तो नुक़सान ही होगा।

 Note:  यह धारा से बचने का एक ही तरीका है कि किसी भी व्यक्ति के साथ जोर जबरदस्ती नहीं करना चाहिए और ऐसे ग़ैर कानूनी वसूली नहीं करनी चाहिए।

Most Read: IPC 336 in Hindi – आईपीसी धारा 336 क्या है

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि कैसे इस धारा 384 क्या है। (What is IPC 384 in Hindi) इस धारा में क्या सजा और जमानत होती है। (How is punishment and bail in IPC section 384 in Hindi) भले ही हम कानून की पढ़ाई नहीं करते हो लेकिन यह सब बातों के बारे में हमे मालूम होना चाहिए ताकि जब कुछ ऐसा हो तो समझदारी से निर्णय ले सके।

हम उम्मीद करते है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और लाभकारी साबित हुआ होगा अगर आपको पसंद आया है तो अपने साथियों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment