IPC Section 29 in Hindi – आईपीसी धारा 29 क्या है पूरी जानकारी

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि भारतीय दण्ड संहिता की धारा 29 क्या है (What is IPC section 29 in Hindi), आईपीसी धारा 29 में कैसे अपराध होता है, कितनी सजा सुनाई जाती है, जमानत कैसे होती है, जमानत होती है या नहीं, वकील की ज़रूरत कब लगती है, भारतीय दण्ड संहिता की धारा 29 क्या कहती है (What does IPC section 29 says in Hindi), सब कुछ विस्तार से समझाने की कोशिश करेंगे।

यदि हम बैंक में जाते है खाता खुलवाने या कुछ पैसे जमा करवाने तो वहाँ से अधिकारी जो भी लिखित में दस्तावेज़ के रुप में देते है सबूत के तौर पर वह हमे संभाल कर रखना चाहिए ताकि कभी जरूरत पड़े तो उन दस्तावेजों को दिखा कर हमारा काम हो सकें वैसे ही कोर्ट के कागजात भी संभाल कर रखना चाहिए ताकि कभी जरूरत पड़े तो हम सबूत के तौर पर इस्तेमाल कर सकें।

IPC Section 29 in Hind

कई बार जब किसी भी मामले को जब दोबारा से ओपन किया जाता है तभी वही सारे पुराने कागजात कोर्ट मांगता है ताकि केस की दोबारा से जॉच हो सकें। तो आज हम ऐसे ही एक धारा के बारे में समझने की कोशिश करेंगे। यह सभी बातें हम भारतीय दण्ड संहिता की धारा 29 (IPC section 29 in Hindi) में जानेंगे तो आपको यह आर्टिकल अन्त तक पढ़ना है।

आईपीसी धारा 29 क्या है (What is IPC Section 29 in Hindi)

भारतीय दण्ड संहिता की धारा 29 के अनुसार दस्तावेज शब्द किसी भी विषय का (Indicator) है जिसको किसी पदार्थ पर अक्षरों, अंकों या चिन्हों के साधन द्वारा या उनमें एक से अधिक साधनों द्वारा वर्णित किया गया हो जो उस विषय के परिणाम के रूप में उपयोग किए जाने को आशयित हो या उपयोग किया जा सके।

Illustration  यह तत्वहीन है कि किस साधन द्वारा या किस सामग्री पर अक्षर, अंक या चिह्न बनाए गए हैं, या यह कि परिणाम किसी न्यायालय के लिए आशयित है या नहीं, या उसमें उपयोग किया जा सकता है या नहीं।

दस्तावेज़ का अर्थ किसी संविदा के निबंधनों को अभिव्यक्त करने वाला लेख, जो उस संविदा के परिणाम के रूप में उपयोग किया जा सकें।

बैंककार पर दिया गया चैक दस्तावेज। जिस लेख में निर्देश या अनुदेश बताएं गए हो वह दस्तावेज है।

Most Read: IPC Section 30 in Hindi – आईपीसी धारा 30 क्या है

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको दस्तावेज़ का मतलब बताया और कैसे दस्तावेज़ उपयोग होता है, दस्तावेज़ क्या होता है, यह सभी बातें हमने आपको भारतीय दण्ड संहिता की धारा 29 (IPC section 29 in Hindi) में बहुत ही विस्तार और आसान भाषा में समझाने की कोशिश की है।

हम उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और लाभकारी साबित हुआ होगा अगर आपको पसंद आया है तो अपने साथियों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment