IPC Section 80 in Hindi – आईपीसी धारा 80 क्या है पुरी जानकारी

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि भारतीय दण्ड संहिता की धारा 80 क्या है (What is IPC section 80 in Hindi), आईपीसी धारा 80 में कैसे अपराध होता है, कितनी सजा सुनाई जाती है, जमानत कैसे होती है, जमानत होती है या नहीं, वकील की ज़रूरत कब लगती है, भारतीय दण्ड संहिता की धारा 80 क्या कहती है (What does IPC section 80 says in Hindi), सब कुछ विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे।

अक्सर ऐसा कई बार होता है कि कोई व्यक्ति कुछ काम कर रहा है और उसके किसी कार्य से किसी को कुछ चोट या किसी की मौत हो जाती है। भले ही वो जानबुझकर नहीं किया हो लेकिन किसी की मौत तो होती है। किसी का सड़क दुर्घटना में मौत हो जाती है तो ऐसे किसी मामले को अपराध नहीं माना जाएगा, चुकीं कोई जानबुझकर ऐसा नहीं करता है। कोई भी काम अपराध तब माना जाता है जब कोई व्यक्ति किसी अन्य को कुछ नुकसान पहुंचाने का मकसद रखता हो।

IPC Section 80 in Hindi

तो आज हम ऐसे ही एक धारा के बारे में जानेंगे और देखेंगे कि विधिपूर्ण कार्य करने में दुर्घटना हो जाना क्या होता है। यह सभी बातें हम भारतीय दण्ड संहिता की धारा 80 (IPC section 80 in Hindi) में समझाने की कोशिश करेंगे तो आपको यह आर्टिकल अन्त तक पढ़ना है।

आईपीसी धारा 80 क्या है (What is IPC Section 80 in Hindi)

भारतीय दण्ड संहिता की धारा 80 के अनुसार कोई बात अपराध नहीं है, जो दुर्घटना या दुर्भाग्य से और किसी आपराधिक आशय या ज्ञान के बिना विधिपूर्ण प्रकार से विधिपूर्ण साधनों द्वारा और उचित सतर्कता और सावधानी के साथ विधिपूर्ण कार्य करने में हो जाती हैं।

आसान भाषा में कहें तो कोई कार्य अपराध नहीं है जो दुर्घटना या दुर्भाग्य से या बीना किसी ज्ञान के किसी कार्य के करने से हो जाते है, या जिन कार्यों में किसी की मौत हो जाती है वह अपराध नहीं माना जाता है।

Most Read: IPC Section 79 in Hindi – आईपीसी धारा 79 क्या है

 Example:  रमेश कुल्हाड़ी से कुछ काम कर रहा होता है, कुल्हाड़ी का फल उसमें से निकल कर उछल जाता है, और पास में खड़े व्यक्ति के सिर में लग जाता है, ज्यादा चोट लगने की वजह से उस व्यक्ति की मौके पर मौत हो जाती है। यहां यदि रमेश की ओर से उचित सावधानी का कोई अभाव नहीं था तो उसका कार्य माफी योग्य है और अपराध नहीं माना जाता है।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि कैसे विधिपूर्ण कार्य करने में दुर्घटना हो जानें पर उसे अपराध नहीं माना जाता  है। यह सभी बातें हमने आपको भारतीय दण्ड संहिता की धारा 80 (IPC section 80 in Hindi) में बहुत ही विस्तार और आसान भाषा में समझाने की कोशिश की है।

हम उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और लाभकारी साबित हुआ होगा अगर आपको पसंद आया है तो अपने साथियों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment