आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि भारतीय दण्ड संहिता की धारा 77 क्या है (What is IPC section 77 in Hindi), कैसे इसमें अपराध होता है, कितनी सजा सुनाई जाती है, जमानत कैसे होती है, जमानत होती है या नहीं, वकील की ज़रूरत कब लगती है, आईपीसी धारा 77 क्या कहती है (What does IPC section 77 says in Hindi), सब कुछ विस्तार से समझाने की कोशिश करेंगे।
न्यायालय में जितने भी मामलों पर सुनवाई होती है सारे फैसले न्यायाधीश ही लेते हैं। उन्हीं के कहने पर किसी भी अपराधी को सजा सुनाई जाती है। अदालत में जमानत भी न्यायाधीश के कहने पर मंजूर की जाती हैं। कोई भी मामला हो चाहें छोटा या बड़ा सारे फैसले न्यायाधीश ही करते हैं।
किसी भी मामले की जांच कर उसके बारे में फैसला करने के लिए न्यायाधीश तारीख तय करते हैं जिसके अनुसार अपराधी को अपने गवाहों के साथ उपस्थित होना जरूरी होता है। और यदि अपराधी खुद निर्दोष साबित करने में सफल हो जाता है तो उसे बाइजत बरी कर दिया जाता है। और नहीं कर पाता तो न्यायाधीश सजा सुना कर दण्डित करती हैं।
तो आज हम ऐसे ही एक धारा के बारे में जानेंगे और देखेंगे कि न्यायिकतः कार्य करते हुए न्यायाधीश का कार्य क्या है। यह सभी बातें हम भारतीय दण्ड संहिता की धारा 77 (IPC section77 in Hindi) में समझाने की कोशिश करेंगे तो आपको यह आर्टिकल अन्त तक पढ़ना है।
Most Read: IPC Section 29 in Hindi – आईपीसी धारा 29 क्या है
आईपीसी धारा 77 क्या है (What is IPC Section 77 in Hindi)
भारतीय दण्ड संहिता की धारा 77 के अनुसार कोई बात अपराध नहीं है, जो न्यायिकतः कार्य करते हुए न्यायाधीश द्वारा ऐसी किसी शक्ति के प्रयोग में की जाती है, जो या जिसके बारे में उसे सद्भावपूर्वक विश्वास है कि वह उसे विधि द्वारा दी गई है।
आसान भाषा में कहें तो ऐसा कोई कार्य अपराध नहीं है जो न्यायाधीश अपनी शक्ति का इस्तेमाल कर कोई सरकारी कार्य करता है। बल्कि उस कार्य को यह मान कर किया जायेगा कि वह कार्य विधि द्वारा किया गया है।
Most Read: IPC Section 30 in Hindi – आईपीसी धारा 30 क्या है
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि कैसे न्यायाधीश द्वारा कोई कार्य करना अपराध नहीं है। इस धारा से संबंधित सारी जानकारी हमने आपको भारतीय दण्ड संहिता की धारा 77 (IPC section 77 in Hindi) में बहुत ही विस्तार और आसान भाषा में समझाने की कोशिश की है।
हम उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और लाभकारी साबित हुआ होगा अगर आपको पसंद आया है तो अपने साथियों के साथ जरूर शेयर करें।