बैंक में जॉब (Bank Job) कैसे पाए पूरी जानकारी

Bank me job kaise kaise paye Bank me nokari pane ke liye kya kare बैंक में जॉब पाना (Bank job) ये एक बहुत बड़ी जॉब होती और बैंक में जॉब पाना लोगो का बहुत बड़ा सपना होता है क्यूंकि ये पोस्ट को पाना थोड़ा टफ मन जाता है इसके लिए आपके पास ग्रेजुएशन डिग्री (Graduation Degree) या 12th होना चाहिए इसके लिए बहुत सारे स्टूडेंट शुरू से ही मेहनत करते है ता की बैंक में जॉब कर सके और अच्छे मुकाम हासिल करे तो ऐसे में कई सारे स्टूडेंट अपना सपना को पूरा करने के लिए बहुत जायदा मन से पढाई करने लगते है लेकिन कई सारे स्टूडेंट को एमालूम नहो होता है की इसके लिए कौनसा पढाई करे और क्या जाइदा पढ़े तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की कैसे किसी भी बैंक में जॉब कर (How to get a job in a bank information in hindi) सकते है और इसके लिए क्या योगयता होना (What are the qualification for a bank job चाहिए पूरी जानकारी मिलेगी.

bank job
bank job

बैंक में जॉब पाना यानी नौकरी पाना किसी किसी का सपना होता है अगर किसी के मन में ये चाहत रहे की पढाई करके बैंक में जॉब करना है तो उसके लिए थोड़ा आसान हो जाता लेकिन अचानक से बैंक में जॉब पाने के इरादा करना थोड़ा मुश्किल होता है क्यूंकि उसे हर चीज के बारे में पता नहीं होता है पर जो लोग बैंक में नौकरी पाना चाहते है बस ये आर्टिकल को पूरा पढ़ना उसके बाद आपको बैंक में नौकरी कैसे पाए आपके लिए बहुत आसान हो जायेगा।

बैंक में जॉब करने की योग्यता (Qualification For Bank Job)

दोस्तों अगर आप बैंक में जॉब पाना चाहते हो तो आपके पास कुछ योगयता होना चाहिए बैंक में जॉब पाने के लिए तो अगर आप जायदा पढाई करते हो तो आपके लिए बैंक में अच्छे लेवल की जॉब पा सकते हो इस लिए आप कोसिस करे की ग्रेजुएशन जरूर कर ले लेकिन एक बात और हर बैंक का qualification अलग अलग होता है यानी की प्राइवेट और गवर्नमेंट की बैंक की क्वालिफिकेशन अलग होती है तो चलिए जानते है.

  • 10 पास करे और अच्छे मार्क्स लाये
  • 12th पास करे और अच्छे मार्क्स लाये
  • ग्रेजुएशन पूरी करे अच्छे लेवल पोस्ट के लिए

 1 12th पास करे और अच्छे मार्क्स लाये

दोस्तों अगर आप बैंक में सिर्फ क्लर्क बनना चाहते है तो आप 12th पास करके बैंक लिए अप्लाई कर सकते है 12th के बाद सिर्फ आप बैंक में क्लर्क ही बन सकते है जैड़ा लेवल की पोस्ट पाने के लिए ग्रेजुएशन करना होगा.

 2 ग्रेजुएशन पूरी करे अच्छे लेवल पोस्ट के लिए

दोस्तों अगर आप की चाहत है की बैंक में अच्छे लेवल की जॉब पाना जैसे की PO यदि इसतरह का पोस्ट पाना चाहते है तो आपको ग्रुएशन करना होगा और यदि जैड़ा पोस्ट पाना चाहते है बैंक में तो आपको पोस्ट ग्रेजुएशन करना होगा तो आप अपने क्वालिफिकेशन (Qualification) के अनुशार बैंक जॉब के लिए अप्लाई करे.

बैंक में केपोस्ट (Types Of Bank Post)

दोस्तों जब आप कभी भी बैंक जाते है तो आप बहुत तरह का काउंटर बैंक में देखते होंगे वे सारे अलग अलग पोस्ट के होते है तो जायदा पॉपुलर पोस्ट है वो clerk, Probationary officer, (PO), Management Trainee (MT), Specialist officer (SO) होते तो अगर आप आपका मन हाई लेवल की पोस्ट में जॉब पाना चाहते है तो आपको ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करना पड़ेगा वो सारा देपेंद करता है कौनसा पोस्ट करना चाहते है वैसे में आपको ऊपर एक्सप्लेन कर दिया हूँ.

सरकारी या प्राइवेट बैंक जॉब्स (Private And Government Job)

दोस्तों जैसा की हमारे देश में दो प्रकार का बैंक है प्राइवेट और सरकारी तो दोनों का जॉब के लिए अलग अलग प्रोसेस होता है लेकिन आपका क्वालिफिकेशन (Qualification) लगभग same रहता है थोड़ा बहुत अलग हो सकता है लेकिन लगभग में शामे ही होता है तो आप अपने हिसाब से बैंक की जॉब के लिए अप्लाई करे.

इसे भी पढ़े

प्राइवेट बैंक जॉब (Private Bank Job)

दोस्तों क्या आपको मालूम है की प्राइवेट में जॉब पाना थोड़ा सा आसान होता है अगर आप अच्छे से पढाई कर लेते हो तो आप आसानी से पा सकते हो जैसे की HDFC Bank , Axis Bank इन बैंक में जॉब करने के लिए आपको इनकी वेबसाइट पर जाना होगा और हर बैंक वेबसाइट के वेबसाइट में Bank Career Page जरूर होगा तो उसपे आपको जाना होगा और उसका लेटेस्ट रेक्विरेमेंट क्या है.

आपको वहीँ डिटेल्स मिल जायेगा और कैसे आपली करना है सारा कुछ डिटेल्स में रहेगा लेकिन प्राइवेट बैंक की वेकन्सी के बारे में आपको पेपर में मिल जायेगा या फिर आपको इंटरनेट में अशनि से मिल जायेगा या फिर आप इन्ही के वेबसाइट में जा के चेक कर सकते है इसके बाद जैसे ही अप्लाई कर दोगे उसके बाद आगे की प्रोसेस के लिए आपको बुलाया जायेगा तो आप इस तरह से private Bank में जॉब पा सकते हो.

दोस्तों एग्जाम क्लियर करने के बाद आपको इंटरव्यू देना पड़ सकता है तो interview crack कैसे करना है वो डिपेंड करता है आप पे की आप किस तरह से इंटरव्यू देते हो.

सरकारी बैंक जॉब (Government Bank Job)

दोस्तों कई सारे स्टूडेंट को सरकारी जॉब करना एक सपना होता है अगर आपका भी सपना बैंक में सरकारी जॉब पाना है तो आपके लिए बहुत सारे बैंक है जिसमे अप्लाई कर सकते हो जैसे की SBI Bank , BOI Bank Panjab National Bank आदि तो और ही कई सारे सरकारी बैंक है.

तो अगर आप सरकारी में जॉब पाना चाहते हो तो आपको IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा इसके बाद इस एग्जाम को देने के बाद आपको पास करना होगा.
IBPS एक एशा बैंक रेक्विरेमेंट Requirement बोर्ड है जो की बैंक के खली कैंडिडेट के लिए आपको सेलेक्ट करता है यानी की एम्प्लोयी सिलेक्शन प्रोसेस को आयोजित करवाना होता है और जो स्टूडेंट इस एग्जाम को पास करता है उसको नकृ मिल जाता है

बैंक में जॉब (Bank Job) कैसे पाए पूरी जानकारी हिंदी

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की में आपका सारा सवालों का जवाब दे पाया होगा क्यूंकि में सारा कुछ बताया है की कैसे आप private Bank या सरकारी बैंक (Government Job) पा सकते है (How to get a job in a Bank in Hindi ? How to get a job in a private bank full information in hindi), (Qualification, Job full deatils infrmation in hindi) तो आपको मैंने बहुत डिटेल्स में जानकारी देने का कोशिश क्या हूँ अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगे तो शेयर जरूर कर देना।

Leave a Comment