IPC Section 123 in Hindi – आईपीसी धारा 123 क्या है | सजा | जमानत

आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि भारतीय दंड संहिता की धारा 123 क्या हैं (what is IPC section 123 in Hindi), आईपीसी धारा 123 में कैसे अपराध होता है, कितनी सजा होती है, यह अपराध जमानती है या नहीं है (Punishment and Bail in IPC Section 123 in Hindi) और अगर जमानती है तो जमानत कैसे होती है, एक वकील की जरूरत क्यों लगती है और इस अपराध को करने से कैसे बचा जा सकता है। यह भारतीय दंड संहिता की धारा 123 क्या कहती है (what does ITC section 123 says in Hindi), इस धारा से जुड़ी सारी जानकारी आपको बताने की कोशिश करेंगे।

जब भी किसी देश में युद्ध होता है तो कई बार उस देश के लोग भी शामिल होते है जो युद्ध करने वाले को देश से जुडी जानकारी प्रदान करते है की देश में क्या हो रहा है और क्या नहीं जिससे युद्ध करने वाले अपनी योजना बना सकें और युद्ध कर  सकें। ऐसा वहीं लोग करते है जो अपने देश के लिए कुछ अच्छा नहीं चाहते हो और देश को खतरे में डालना चाहते हो।

IPC Section 123 in Hindi

तो आज हम आपको ऐसे ही एक धारा के बारे में बताएंगे की कैसे ऐसी बातों को छुपाने या देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने वाले लोगों का साथ देने पर क्या होता है। यह भारतीय दंड संहिता की धारा 123 (IPC section 123 in Hindi) से जुड़ी सारी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बहुत विस्तार और आसान भाषा में समझाने की कोशिश करेंगे तो आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना है।

Must Read: IPC Section 122 in Hindi

आईपीसी धारा 123 क्या है (What is IPC Section 123 in Hindi)

भारतीय दंड संहिता की धारा 123 के अनुसार जो कोई व्यक्ति भारत सरकार के खिलाफ युद्ध करने के अनुमान के अस्तित्वों को जो युद्ध करने को सरल बनाने के इरादे से इस प्रकार छिपाए या यह जानते हुए कि इस प्रकार छिपाकर ऐसे युद्ध करने को सरल बनाए किसी कार्य या किसी अवैध काम को छिपाएगा, तो ऐसे किसी व्यक्ति को एक अवधि के लिए कारावास जिसे दस वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है से दण्डित किया जाएगा और आर्थिक जुर्माना लगा कर भी दंडित किया जायेगा।

आसान भाषा में समझाने की कोशिश करें तो यदि कोई भी व्यक्ति भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए किसी षडयंत्र के माध्यम से इरादे को छिपाता है या किसी गैर कानूनी तरीके से उसे छिपाता है तो ऐसे व्यक्ति पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 123 लागू होती है।

भारतीय दंड संहिता की धारा 123 में सजा का प्रावधान (Punishment in IPC section 123 in Hindi)

यह दंड संहिता की धारा 1223 के अनुसार यदि कोई व्यक्ति भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए किसी षडयंत्र के माध्यम से इरादे को छिपाता है या किसी गैर कानूनी तरीके से उसे छिपाता है तो ऐसे व्यक्ति पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 123 लागू होती है। और इस धारा के अनुसार ऐसे व्यक्ति को 10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई जाती है और आर्थिक जुर्माना लगाकर भी दंडित किया जाता है। यह एक संज्ञेय अपराध है और समझौता करने योग्य नहीं है और किसी भी मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय है।

Must Read: आईपीसी धारा 502 क्या है सजा, जमानत

भारतीय दंड संहिता की धारा 123 में जमानत का प्रावधान (Bail in IPC section 123 in Hindi)

भारतीय दंड संहिता की धारा 123 के अनुसार जो कोई भी व्यक्ति भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए किसी षडयंत्र के माध्यम से इरादे को छिपाता है या किसी गैर कानूनी तरीके से उसे छिपाता है उसे एक अवधि के लिए कारावास की सजा जिसे दस वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है से दण्डित किया जाता और आर्थिक दण्ड के साथ भी दंडित किया जाता है। यह एक गैर जमानती अपराध है, इस अपराध में किसी भी अपराधी को जमानत मिलना काफी मुश्किल होता है।

इस अपराध में किसी की मृत्यु नहीं होती मगर यह पूरे देश से जुड़ा एक अपराध है जो देश की अंदरूनी बाते या मामला दुश्मन को बताने की कोशिश करता है ऐसे में किसी भी अपराधी का बचना काफी मुश्किल होता है। यह अपराध समझौता करने योग्य नहीं होता है और किस भी मजिस्ट्रेट द्वारा काफी विचारनीय होता है। ऐसे अपराध में किसी भी अपराधी को जमानत मिलने में काफी साल लग जाते हैं।

वकील की जरूरत कब लगती है।

भारतीय दंड संहिता के अनुसार यह एक गैर जमानती अपराध है जिसमें किसी भी अपराधी को जमानत मिलना काफी मुश्किल होता है तो उसे में एक वकील की जरूरत तो लगती ही है जो उसे जमानत दिलवा सकें। ऐसे अपराधों में आरोपी को निर्दोष करना काफी मुश्किल होता है तो उसे सिर्फ एक वकील ही बचा सकता है जो उसे निर्दोष साबित कर जमानत दिलवा सके। किसी भी केस को सुलझाने के लिए एक ऐसे वकील को नियुक्त करना चाहिए जो अपने क्षेत्र में निपुण हो और अपराधी को निर्दोष साबित कर उसे जमानत दिलवा ने में मददगार साबित हो सके।

 नोट:  इस अपराध से बचने के लिए आपको बस यही करना होगा की आपको कभी भी अपने देश का सेक्रेटे किसी पडोसी मुल्क या फिर आतंकवाद को नहीं बताना है इसके बाद आपको कभी भी इस IPC Section 123 से दिकत नहीं होगी।

Must Read: आईपीसी धारा 493 क्या है सजा, जमानत

इस आर्टिकल में हमने बताया कि कैसे देश के खिलाफ युद्ध करने के इरादे से कोई बात छुपाने पर क्या होता है, कितनी सजा होती है, (Punishment in IPC Section 123 in Hindi) जमानत मिलना कितना मुश्किल होता है और कैसे वकील मददगार साबित हो सकता है। भारतीय दंड संहिता की धारा 123 (IPC section 123 in Hindi) से जुड़ी सारी जानकारी हमने आपको बहुत ही विस्तार और आसान भाषा में समझाने की कोशिश की है।

हम उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया हुआ और लाभकारी साबित हुआ होगा अगर आपको पसंद आया है तो अपने साथियों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment