आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि भारतीय दंड संहिता की धारा 125 क्या है (What is IPC section 125 in Hindi), कैसे इसमें अपराध होता है, कैसे सजा सुनाई जाती है, जमानत होती है या नहीं, वकील की ज़रूरत कब लगती है, इस अपराध को करने से कैसे बचा जा सकता है। यह धारा 125 क्या कहती है (What does IPC section 125 says in Hindi), सब कुछ विस्तार से जानेंगे।
ऐसे बहुत से लोग होते है जिनका काम बस हर काम को बिगाड़ना होता है, या तो किसी का अपमान करके या जिस देश में रह रहे हो उसी देश का अपमान करते हैं और कोशिश करते हैं कि उनकी इन हरकतों से देश के हालत बिगड़ जाए, हमेशा उनकी यही कोशिश होती है, या फिर ऐसा कुछ करते हैं।
जिससे देश कि जिन देशों के साथ अच्छी मित्रता है वो बिगड़ जाए या ख़त्म हो जाए या सरकार के ख़िलाफ़ हमेशा कुछ ना कुछ कहना, भले हीं सरकार अच्छा कर रहीं हो मगर उसमें भी कमी निकालना और अगर कुछ गलत कर रहीं हो तो और भी ज्यादा तिरस्कार करना होता है।
तो आज हम ऐसे ही एक धारा के बारे में जानेंगे और देखेंगे कि यदि किसी व्यक्ति का ऐसे किसी एशियाई देश की सरकार के खिलाफ किसी प्रकार के युद्ध करने का प्रयास करना होता है, जिसका भारत देश की सरकार के साथ मैत्री सम्बन्ध हों तब क्या होता है, यह सभी बातें हम भारतीय दंड संहिता की धारा 125 (IPC section 125 in Hindi) में जानेंगे तो आपको यह आर्टिकल अन्त तक पढ़ना है।
Most Read: IPC Section 510 in Hindi – आईपीसी धारा 510 क्या है
आईपीसी धारा 125 क्या है (What is IPC section 125 in Hindi)
भारतीय दंड संहिता की धारा 125 के अनुसार जो कोई भारत सरकार से मित्रता का या शांति का संबंध रखने वाली किसी एशियाई शक्ति की सरकार के ख़िलाफ़ युद्ध करेगा या ऐसा युद्ध करने का प्रयास करेगा या ऐसा युद्ध करने के लिए किसी को उकसाएगा तो ऐसे व्यक्ति पर भारतीय दंड संहिता की धारा 125 लागू होती है।
इस धारा का मकसद भारत देश की सरकार के साथ किसी अन्य देश की सरकार के मैत्री संबंधों को ओर अधिक गहरा बनाने के लिए ऐसे अपराधियों को उचित दंड देने के साथ – साथ आर्थिक दंड का प्रावधान करना है।
यदि कोई व्यक्ति किसी ऐसे देश के खिलाफ युद्ध करने का प्रयास कर रहा है, या युद्ध करने के लिए उकसा रहा है या युद्ध कर रहा है जो एशिया में आता है और उसके भारत देश की सरकार के साथ अच्छी मित्रता का सम्बन्ध हैं तो ऐसे व्यक्ति पर धारा 125 लागू होती है और इस धारा के अनुसार उसे दंडित किया जाता है।
आईपीसी धारा 125 में सजा का प्रावधान (Punishment in IPC Section 125 in Hindi)
भारतीय दंड संहिता की धारा 125 के अनुसार किसी व्यक्ति का ऐसे किसी एशियाई देश की सरकार के खिलाफ किसी प्रकार के युद्ध करने का प्रयास करता है या किसी को उकसाता है, जिसका भारत देश की सरकार के साथ मैत्री सम्बन्ध हों तो ऐसे व्यक्ति पर धारा 125 लागू होती है
और इस धारा के अनुसार उस व्यक्ति को 7 वर्ष की कारावास और आर्थिक जुर्माना लगा कर दण्डित किया जाता है। इसे एक गंभीर अपराध माना गया है और यह अपराध समझौता करने योग्य नहीं है।
Most Read: IPC 54 in Hindi – आईपीसी की धारा 54 क्या है
आईपीसी धारा 125 में जमानत का प्रावधान (Bail in IPC Section 125 in Hindi)
भारतीय दंड संहिता की धारा 125 के अनुसार किसी व्यक्ति का ऐसे किसी एशियाई देश की सरकार के खिलाफ किसी प्रकार के युद्ध करने का प्रयास करता है या किसी को उकसाता है, जिसका भारत देश की सरकार के साथ मैत्री सम्बन्ध हों तो ऐसे व्यक्ति पर धारा 125 लागू होती है और इस धारा के अनुसार उस व्यक्ति को 7 वर्ष की कारावास और आर्थिक जुर्माना लगा कर दण्डित किया जाता है।
इस अपराध को गंभीर माना गया है जिसके चलते यह एक ग़ैर जमानती अपराध है जिसमें किसी भी आरोपी को ज़मानत मिलना बहुत मुश्किल होता है। यह अपराध समझौता करने योग्य नहीं है और किसी भी मजिस्ट्रेट द्वारा काफ़ी विचारणीय है। किसी भी आरोपी को ज़मानत उसका पुराना इतिहास और जूर्म की गंभीरता को देखकर दी जाती है।
एक वकील की ज़रूरत क्यों लगती है।
भारतीय दंड संहिता की धारा 125 के अनुसार यह एक ग़ैर जमानती अपराध है जिसके चलते किसी भी आरोपी को ज़मानत मिलना बहुत मुश्किल होता है तो ऐसे में उसे एक वकील ही बचा सकता है। ऐसे में यदि कोई आरोपी उच्च न्यायालय में जमानत की याचिका दायर करता है तो उसकी याचिका को निरस्त कर दिया जाता है।
तब एक वकील होता है जो आरोपी को ज़मानत दिलवाने में मदद कर सकता है। किसी भी मामले को सुलझाने के लिए एक ऐसे वकील को नियुक्त करना चाहिए जो आरोपी को आसानी से निर्दोष साबित कर जमानत दिलवा सकता हो।
Note: इस अपराध से बचने का तरीका यह है कि ऐसा कोई काम ना करें जिससे देश के सम्बन्ध खराब हो दूसरे देश के साथ, जिस देश में रहते हो उस देश का सम्मान करें उसे आगे बढ़ाने में मदद करें और देश के बारे में अच्छी बातें बताए जिससे देश के सम्बन्ध दूसरे देश के साथ खराब ना हो।
Most Read: IPC Section 129 in Hindi – आईपीसी धारा 129 क्या है सजा | जमानत
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि कैसे किसी देश के सम्बन्ध दूसरे देश के साथ खराब करने पर क्या होता है, क्या सजा सुनाई जाती है, कैसे जमानत मिलना मुश्किल होता है, कैसे एक वकील किसी भी आरोपी को बचा सकता है और इस अपराध को करने से कैसे बचा जा सकता है, यह सभी बातें हमने आईपीसी धारा 125 (IPC section 125 in Hindi) में बहुत ही आसान भाषा में समझाने की कोशिश की है।
हम उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और लाभकारी साबित हुआ होगा अगर आपको पसंद आया है तो अपने साथियों के साथ जरूर शेयर करें।