IPC Section 190 in Hindi – आईपीसी की धारा 190 क्या है | सजा | जमानत

आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि भारतीय दंड संहिता की धारा 190 क्या हैं (what is IPC section 190 in Hindi), आईपीसी की धारा 190 में कैसे अपराध होता है, कितनी सजा होती है, (Punishment and Bail in IPC Section 190) यह अपराध जमानती है या नहीं है और अगर जमानती है तो जमानत कैसे होती है, एक वकील की जरूरत कब लगती है और इस अपराध को करने से कैसे बचा जा सकता है। यह भारतीय दंड संहिता की धारा 190 क्या कहती है (what does IPC section 190 says in Hindi), इस धारा से जुड़ी सारी जानकारी आपको बताने की कोशिश करेंगे।

अक्सर जब भी कोई बड़ा अफसर कोई गलती करता है और यदि कोई आम व्यक्ति उसके खिलाफ कोई शिकायत दर्ज करने की कोशिश करता है तो उस बड़े आदमी से जो काम करने वाले होते हैं वह उस आम आदमी को शिकायत नहीं करने के लिए प्रेरित करते हैं और यदि मामला समझौते से हो जाता है तो उसके लिए भी उसे प्रेरित करते हैं। अक्सर ऐसा देखने को मिलता है ताकि जो अफसर है वह बच सके और उस पर कोई इल्जाम ना लग सके और उसकी नौकरी बची रहे। 

IPC Section 190 in Hindi

तो आज हम आपको ऐसे ही एक धारा के बारे में बताएंगे की कैसे किसी भी व्यक्ति को सुरक्षा के लिए कानूनी आवेदन करने से रोकने के लिए उसे प्रेरित करने की धमकी देना पर क्या होता है। यह भारतीय दंड संहिता की धारा 190 (IPC section 190 in Hindi) से जुड़ी सारी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बहुत विस्तार और आसान भाषा में समझाने की कोशिश करेंगे तो आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना है।

Must Read: IPC Section 452 in Hindi

आईपीसी की धारा 190 क्या है (What is IPC Section 190 in Hindi)

भारतीय दंड संहिता की धारा 190 के अनुसार जो कोई किसी व्यक्ति को किसी लोक सेवक जो ऐसे लोक सेवक के नाते ऐसी संरक्षा करने या कराने के लिए वैध रूप से सशक्त हो से क्षति से संरक्षा के लिए कोई वैध आवेदन करने से रोकने के प्रयोजन से उस व्यक्ति को उत्प्रेरित करने के लिए क्षति की धमकी देगा, ऐसे किसी व्यक्ति को एक अवधि के लिए कारावास जिसे एक वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है या आर्थिक दण्ड या दोनों से साथ दण्डित किया जाएगा।

आसान भाषा में समझाने की कोशिश करें तो अगर कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति को सरकारी अधिकारी के पास कानूनी वैध तरीके के आवेदन देने से रोकता है या किसी भी प्रकार की कानूनी सलाह लेने से रोकता है, अधिकारी से संरक्षण न लेने का दबाव बनाता है और धमकी देता है तब वह व्यक्ति इस धारा के अंतर्गत दोषी होगा और ऐसे व्यक्ति को इस धारा के अन्तर्गत सजा सुनाई जायेगी।

भारतीय दंड संहिता की धारा 190 में सजा का प्रावधान (Punishment in IPC section 190 in Hindi)

भारतीय दण्ड दंड संहिता की धारा 190 के अनुसार किसी भी व्यक्ति को सुरक्षा के लिए कानूनी आवेदन करने से रोकने के लिए उसे प्रेरित करने की धमकी देने वाले व्यक्ति को 1 साल की सजा और आर्थिक जुर्माना लगाकर दंडित किया जाता है। यह एक गैर संज्ञेय अपराध है और समझौता करने योग्य नहीं है और किसी भी मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय है।

Must Read: IPC Section 170 in Hindi 

आईपीसी की धारा 190 में जमानत का प्रावधान (Bail in IPC section 190 in Hindi)

भारतीय दंड संहिता की धारा 190 के अनुसार कोई भी व्यक्ति को सुरक्षा के लिए कानूनी आवेदन करने से रोकने के लिए उसे प्रेरित करने की धमकी देने वाले व्यक्ति को 1 वर्ष के कारावास और आर्थिक जुर्माना लगाकर दंडित किया जाता है। यह एक जमानती अपराध है, इस अपराध में किसी भी अपराधी को आसानी से जमानत मिल जाती है।

यह अपराध समझौता करने योग्य नहीं होता है और किसी भी मजिस्ट्रेट द्वारा काफी विचारणीय होता है। ऐसे में अपराधी अपनी जमानत की याचिका उच्च न्यायालय में पेश करता है तो उसकी जमानत याचिका को स्वीकार कर लिया जाता है और जमानत मंजूर कर दी जाती हैं।

वकील की जरूरत कब लगती है।

भारतीय दंड संहिता के अनुसार यह एक जमानती अपराध है मगर किसी भी अपराधी को जमानत लेने के लिए एक वकील की जरूरत तो लगती ही है जो उसे जमानत दिलवा सकें। ऐसे अपराधों में आरोपी को निर्दोष साबित करना काफी मुश्किल होता है तो उसे सिर्फ एक वकील ही बचा सकता है जो उसे निर्दोष साबित कर जमानत दिलवा सके। तो भारतीय दंड संहिता की धारा 190 (IPC section 190 in Hindi) में किसी भी केस को सुलझाने के लिए एक ऐसे वकील को नियुक्त करना चाहिए जो अपने क्षेत्र में निपुण हो और अपराधी को निर्दोष साबित कर उसे जमानत दिलवा ने में मददगार साबित हो सके।

FAQ’S

Q1. भारतीय दंड संहिता की धारा 190 के अनुसार क्या अपराध है?

Ans. भारतीय दंड संहिता की धारा 190 के अनुसार कोई भी व्यक्ति को सुरक्षा के लिए कानूनी आवेदन करने से रोकने के लिए उसे प्रेरित करने की धमकी देना।

Q2. भारतीय दंड संहिता की धारा 190 के मामले की सजा क्या है?

Ans. भारतीय दंड संहिता की धारा 190 के मामले में एक साल की कारावास और आर्थिक जुर्माना या दोनो का प्रावधान है।

Q3. भारतीय दंड संहिता की धारा 190 जमानती अपराध है या गैर – जमानती अपराध?

Ans. भारतीय दंड संहिता की धारा 190 एक जमानती अपराध है।

Q4. भारतीय दंड संहिता की धारा 190 संज्ञेय अपराध है या गैर – संज्ञेय अपराध?

Ans. भारतीय दंड संहिता की धारा 190 गैर संज्ञेय अपराध है।

Must Read: IPC Section 168 in Hindi

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने बताया कि किसी भी व्यक्ति को सुरक्षा के लिए कानूनी आवेदन करने से रोकने के लिए उसे प्रेरित करने की धमकी देने पर क्या होता है, कितनी सजा होती है, जमानत कैसे मंजूर की जाति है और कैसे वकील मददगार साबित हो सकता है। भारतीय दंड संहिता की धारा 190 (IPC section 190 in Hindi) से जुड़ी सारी जानकारी हमने आपको बहुत ही विस्तार और आसान भाषा में समझाने की कोशिश की है।

हम उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया हुआ और लाभकारी साबित हुआ होगा अगर आपको पसंद आया है तो अपने साथियों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment