दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि भारतीय दंड संहिता की धारा 55 क्या है (What is IPC section 55 in Hindi), कैसे इसमें अपराध होता है, क्या सजा सुनाई जाती है, (How is punishment and bail in IPC section 55 in Hindi) वकील की ज़रूरत लगती है या नहीं, भारतीय दंड संहिता की धारा 55 क्या कहती है (What does IPC section 55 says in Hindi), सब कुछ विस्तार से जानेंगे।
दोस्तों हमने इसके पहले भी बहुत सी सजाओं क्व बारे में आपको बताया था। साथ ही साथ IPC में कौन कौन सी सजा को निर्धारित किया गया है इसके बारे में भी हमने आपसे जानकारी को Share किया था। दोस्तों हमने आपको उम्र कैद के बारे में भी बताया है। कब लागु होगी कौन से नियम या धारा के तहत ये धारा लगेगी। इन सब बातो की जानकारी हमने आपको दी है।
लेकिन आज थोड़ा और भी इस उम्र कैद की सजा के बारे में बात करेंगे। तो इसके लिए IPC में एक और धारा का उल्लेख हमे मिलता है। जो है भारतीय दंड संहिता की धारा IPC Section 55। तो आज हम इसी के बारे में बात करेंगे। तो आइये जानते है इसके बारे में आज की ये जानकारी बहुत इम्पोर्टेन्ट है, इसलिए आप ये आर्टिकल को पूरा End तक पढ़ें ताकि आपको ये समझ आ सके।
Most Read: IPC Section 91 in Hindi – आईपीसी धारा 91 क्या है
आईपीसी की धारा 55 क्या है (What is IPC Section 55 in Hindi)
आइये पहले जानते है इसके परिभाषा से भारतीय दंड संहिता की धारा 55 के अनुसार, हर मामले में, जिसमें आजीवन 3 (कारावास) का दण्डादेश दिया गया हो, अपराधी की सम्मति के बिना भी 4(समुचित सरकार) उस दण्ड को ऐसी अवधि के लिए, जो चौदह वर्ष से अधिक न हो, दोनों में से किसी भांति के कारावास में लघुकॄत कर सकेगी।
अब थोड़ा आसान शब्दों में इसे समझते है, दोस्तों उन Cases में जहाँ पर उम्र कैद की सजा दी जा चुकी होगी उस स्थिति में Appropriate Government ऑफेंडर्स की सहमति के बिना उस सजा को उन्मुते कर सकती है किसी भी दूसरी सजा के के लिए। लेकिन ये ध्यान रखना पड़ेगा के उस सजा की अवधि 14 साल से ज्यादा ना हो, और वो किसी भी डिस्क्रिप्शन की Imprisonment हो सकती है। इन बातों को थोड़ा ध्यान में रखते है –
सजा को घटा कर दूसरे सजा में या बदल सकती है या फिर सजा को घटा कर उम्र कैद की सजा को घटा कर 5 साल, 8 साल, 10 साल , या 11 साल तक की सजा दे सकती है।
Note:
- ऐसी किसी परिस्थिति में सरकार सिंपल या रग्रेस्स किसी भी प्रकार की सजा में उम्र कैद की सजा को बदल सकती है।
- उम्र कैद का मतलब जब तक उस व्यक्ति की मृत्यु ना हो जाये तब तक वो जेल में ही रहेगा।
- लेकिन उसके बाद अपनी पावर का प्रयोग करके उम्र कैद की सजा को किसी और सजा में बदल सकती है
- या फिर सजा कम कर सकती है ।
उम्रकैद की सजा कब होगी –
- जब फांसी की सजा दी जा चुकी थी तब उम्रकैद की सजा दी गयी।
- फांसी की सजा का Option नहीं था तब ये दिया गया।
- फांसी की सजा का Option था लेकिन ये सजा दी गयी।
- IPC Section 92 in Hindi – आईपीसी धारा 92 क्या है
Conclusion
आशा है की आपको आईपीसी धारा 55 क्या है? इससे सम्बंधित बहुत सी जानकारी आपको हुई होगी और साथ ही IPC की धारा 55 क्या कहती है? (What does section IPC 55 says in Hindi). इसकी जानकारी भी आपको मिल गयी होगी। तो अगर आपको ये ARTICLE पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर इसे शेयर करें ताकि आपके दोस्त भी हमारे भारतीय दंड संहिता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें।