Agricultural Engineer kya hai kaise bane दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग क्या है (What is Agricultural Engineer in Hindi) एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कैसे बने पूरी जानकारी (How to become an Agricultural Engineer in Hindi) दोस्तों तो अगर आपको पूरी डिटेल्स में जानना है की एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग योगयता (Agricultural Engineer Qualification) क्या है एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की कितनी सैलरी है (Agricultural Engineer Salary) तो बस आर्टिकल पढ़ते रहिये।
दोस्तों हमारा देश एक कृषि आधारित देश हैं। हमारे देश के 80% आबादी के आजीविका कृषि पर आधारित है। दोस्तों हम अपने मेहनत के अनुसार कृषि पर अपना मुनाफा नहीं कर पा रहे हैं कारण यह कि हम अभी भी अपनी पुरानी तरीकों से खेती कर रहे हैं। दोस्तों आज हम इसराइल को ही देखते उन्होंने अपने कृषि के मॉडल को इतनी अच्छे से विकसित किया है कि कम ही भूमि पर वह पर्याप्त मात्रा मे उत्पादन करती है.
दोस्तों आज कई किसान नई-नई तकनीकों को प्रयोग में लाकर अपने उत्पादन में बढ़ोतरी करते हैं और बहुत अधिक मुनाफा कमाते हैं। दोस्तों कृषि से भी बहुत अधिक मुनाफा होता है आप करोड़ों और लाखों में सालाना कमा सकते हैं।
दोस्तों आज मैं आपको कृषि से संबंधित एक ऐसे कोर्स के बारे में बताऊंगा जिस में आपको कृषि की तकनीकों को उन्नत करना सिखाया जाता है।
दोस्तों आज मैं आपको एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग (agriculture engineering) के बारे में बताऊंगा। अगर आप एग्रीकल्चर इंजीनियर (agricultural engineering) बनना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें। मैं इस आर्टिकल में आपको एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की सारी जानकारियां उपलब्ध कराऊंगा जैसे कि:-
- एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग क्या है (agriculture engineering kya hai in hindi) ?
- एग्रीकल्चर इंजीनियर आप कैसे बन सकते हैं (agriculture engineer kaise bane in hindi) ?
- एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कहां कहां होती हैं?
- एग्रीकल्चर इंजीनियर के स्कोप क्या है?
एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग क्या है (What is Agricultural Engineering in Hindi)
दोस्तों एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में आपको फार्मिंग से संबंधित सारी विषय में पढ़ाई जाती हैं।इस में आपको फार्मिंग इक्विपमेंट फार्मिंग के नए तरीकों फार्मिंग के नई मशीनरी कंस्ट्रक्शन उनके डिजाइन इंप्रूवमेंट संबंधित कार्य किए जाते हैं फार्मिंग में नए-नए तकनीकों का उपयोग करती हैं। नयी और उन्नत फार्मिंग मशीनों का डिजाइन करती है जिससे कि फार्मिंग में कुशलता पूर्वक किसान कार्य कर सकें और अपने उत्पादन को बढ़ाएं।
एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर के इंफ्रास्ट्रक्चर(agriculture infrastructure) पर भी काम करती है जैसे कि वाटर रिसोर्सेज सिंचाई की नई तकनीकी डैम कोल्ड वेयरहाउसेस और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाती है। यह बड़े फार्म के पोलूशन(pollution) को भी कम करने में काम करते हैं।
कई एग्रीकल्चर इंजीनियर non food resources पर काम कर रही है जैसे कि एलजी और एग्रीकल्चर वेस्ट से bio fuel बनाने की तकनीक को विकसित करने के कार्य पर लगे हुए। अधिकांश एग्रीकल्चर इंजीनियर फार्मिंग के नई तकनीकों पर काम करती हैं। वह फार्मिंग इक्विपमेंट फार्मिंग की नई मशीनरी को विकसित करने में लगे हुए हैं।
एग्रीकल्चर इंजीनियर इन सारे farming equipment को टेस्ट भी करती और इनको नए डिजाइन भी प्रदान करती हैं।
फूड प्रोसेसिंग प्लांट (food processing plant) और फूड स्टोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर को भी डिजाइन करते हैं। कुछ एग्रीकल्चर इंजीनियर पशु पालन के लिए हाउसिंग और एनवायरनमेंट का भी डिजाइन करते हैं। ये लैंड रिक्लेमेशन की योजनाएं बनाते हैं और इनकी देखरेख भी करते हैं।
एग्रीकल्चर इंजीनियर कैसे बने (How To Become an Agricultural Engineer in hindi)
दोस्तों एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए बहुत सारी यूनिवर्सिटी अपनी-अपनी परीक्षाएं आयोजित करती हैं। दोस्तों इन एंट्रेंस एग्जाम में 150 से 200 प्रश्न पूछे जाते हैं और आपको 3 घंटे का समय दिया जाएगा। इस एग्जाम में बैठने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड स इस एग्जाम में बैठने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा में पास होने चाहिए।
दोस्तों अलग अलग यूनिवर्सिटीज में बी टेक एग्रीकल्चर (B.Tech agriculture engineering) इंजीनियरिंग में दाखिला लेने के लिए 12वीं की परीक्षा में न्यूनतम अंक अलग-अलग होते हैं।
बी टेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम का सिलेबस
दोस्तों इस एंट्रेंस एग्जाम में आपको 11th और 12th के फिजिक्स (Physics), केमिस्ट्री (Chemistry), बायोलॉजी (Biology), और मैथमेटिक्स (Mathematics) से प्रश्न पूछे जाते हैं।
दोस्तों में आपको कुछ मुख्य एंट्रेंस एग्जाम के बारे में बताऊंगा जिसके जरिए बी टेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में दाखिला ले सकते हैं। अलग-अलग यूनिवर्सिटी अपनी अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित करती हैं।
इनकम टैक्स ऑफिसर (Income Tax Officer) कैसे बने पूरी जानकरी
बीटेक कोर्स एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के लिए ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (B. Tech Agriculture Graduate Aptitude Test)
Indian Council of Agricultural Research (ICAR) all India entrance exam इस परीक्षा के जरिए आप देश की कोई भी यूनिवर्सिटी में जहां एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की पढ़ाई होती है वहां एडमिशन ले सकते हैं। देश में जहां भी एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की पढ़ाई होती है यूनिवर्सिटी को इंडियन काउंसिल आफ एग्रीकल्चरल रिसर्च से मान्यता लेनी होती है।
- common Engineering Test (Haryana CET)
- Bharath University entrance exam
- engineering agriculture and medical common entrance exam
- Gujarat common entrance exam
- Institute of Technology entrance exam (BHU)
- National Institute of Technology combined pre-entrance test
- Maharashtra common entrance test
- Delhi University combined entrance test
- Jammu and Kashmir state level entrance test
- Punjabi University common entrance test
- Jawaharlal Nehru Technical University Engineering agriculture medical common entrance exam
- Tamil Nadu professional courses entrance exam
- Jharkhand combined entrance exam
- Bihar combined entrance exam
- Indian Institute of Technology joint admission test
- North Eastern regional Science and Technology entrance exam
- Baba Ghulam Shah Badshah University common entrance test
- GGSIP University common entrance test
- Uttar Pradesh state Engineering entrance test
दोस्तों इन सारी परीक्षाओं के जरिए आप एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के बीटेक कोर्स में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सकते हैं।
आज देश में बहुत सरकारी कॉलेजेस (government college) और प्राइवेट कॉलेजेस (private college) एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग (agriculture engineering) के कोर्स के लिए दाखिला लेते हैं।
एग्रीकल्चर इंजीनियर कहां काम करते हैं?
दोस्तों एग्रीकल्चर इंजीनियर इनडोर और आउटडोर दोनों जगह काम करते हैं। यह लोग ऑफिस में बैठकर प्लान तैयार करते हैं। और अपने प्रोजेक्ट को मैनेज करने में समय बिताते हैं। फार्मिंग साइट में जाकर फार्मिंग मशीन का मेंटेनेंस देखते हैं वाटर मैनेजमेंट की व्यवस्था को देखती हैं और लैंड रिक्लेमेशन के संबंधित कार्यों को देखती हैं।
एक स्टडी के अनुसार 14% एग्रीकल्चर इंजीनियर फूड इंडस्ट्रीज में हैं। 16% एग्रीकल्चर इंजीनियर को सरकार द्वारा नौकरी दी गई है। 13% एग्रीकल्चर इंजीनियर एग्रीकल्चर कंस्ट्रक्शन माइनिंग मशीनरी मैनेजमेंट के संबंधित कार्यों में लगे हुए हैं। 6% इंजीनियर एजुकेटर के तौर पर काम कर रहे हैं।
इंजीनियर अन्य लोगों के साथ मिलकर भी आर्मी से रिलेटेड कामों में लगे हुए हैं इनका एक ही उद्देश्य होता है कि हम किसानों को एक अच्छी सुविधा और अच्छी मशीनरी दें ताकि उनका उत्पादन बढ़े और उनका मुनाफा अच्छा हो
एग्रीकल्चर इंजीनियर के लिए स्कोप (Scope Of Agricultural Engineer)
दोस्तों एग्रीकल्चर इंजीनियर अलग-अलग विभागों में काम करते जैसे की फार्मिंग फॉरेस्ट्री फूड प्रोसेसिंग इत्यादि विभागों में यह काम करते हैं कुछ एग्रीकल्चर इंजीनियर क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम विकसित करने में काम कर रहे हैं ताकि पशुधन के उत्पादन में वृद्धि हो और अनुकूल क्लाइमेट फसलों को मिल सके ताकि उनका उत्पादन बढ़े।
जबकि कुछ इंजीनियर रेफ्रिजरेशन सिस्टम पर काम कर रहे हैं ताकि उनकी efficiency बढ़ाया जा सके उनकी स्टोरेज का क्षमता बढ़ाया जा सके। कई एग्रीकल्चर इंजीनियर एनिमल वेस्ट के डिस्पोजल के बेहतर उपाय ढूंढने में कार्यरत हैं।
एग्रीकल्चर इंजीनियर की नौकरी (Agricultural Engineer Job)
जैसे कि मैंने आपको बताया कि एग्रीकल्चर इंजीनियर की पढ़ाई पूरी करने के बाद अब बहुत सारे कामों में जा सकते हैं ऐसे ही कुछ नौकरियों की लिस्ट में आपको देने जा रहा हूं.
- agriculture engineer
- plant physiology
- survey research agriculture engineer
- environmental control engineer
- microbiologist
- food supervisor
- agriculture inspector
- agriculture specialist
- form shop manager
- science scientist
- agronomist
- agriculture crop engineer
दोस्तों अपने आपको यह बताऊंगा एक कौन-कौन सी कंपनियां एग्रीकल्चर इंजीनियर को हायर करती हैं देश में बहुत बहुत सारी देश की और मल्टीनेशनल कंपनियां एग्रीकल्चर इंजीनियर को हायर करती है मैं आपको कुछ कंपनियों की लिस्ट दे रहा हूं.
- Amul Dairy
- Nestle
- ITC
- farming industry Consultants
- agriculture commodities processor
ऐसी बहुत सारी और कंपनियां हैं जो कि एग्रीकल्चर इंजीनियर को हायर करती हैं। एग्रीकल्चर इंजीनियर एजुकेटर के तौर पर भी कोई भी यूनिवर्सिटी में अप्लाई कर सकते हैं।
एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग (Agricultural Engineer) क्या है कैसे बन पूरी जानकारी
Agricultural Engineer kya hai kaise bane दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में एग्रीकल्चर इंजीनियर की सारी जानकारी देने की कोशिश एग्रीकल्चर इंजीनियर क्या है (What is Agricultural Engineer in Hindi) एग्रीकल्चर इंजीनियर के लिए कौन-कौन से परीक्षाएं होती है एग्रीकल्चर इंजीनियर को हमारे देश में कौन सी कंपनियां नौकरी देती हैं। एग्रीकल्चर इंजीनियर की अलग-अलग पदों की जानकारियां भी मैंने इसमें आपको दि है। अगर फिर भी आपको कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं
Written By:- Ashish