योगा टीचर (Yoga Teacher) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

Yoga teacher kya hai? kaise bane दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की योगा टीचर क्या है (What is Yoga Teacher in Hindi) योगा टीचर कैसे बने पूरी जानकारी (How to become a Yoga Teacher in Hindi) दोस्तों तो अगर आपको पूरी डिटेल्स में जानना है की योग टीचर योगयता (Yoga Teacher Qualification) क्या है योग टीचर की कितनी सैलरी है (Yoga Teacher) तो बस आर्टिकल पढ़ते रहिये.

दोस्तों  आज के समय में हमारे लिए शारीरिक और मानसिक रूप सेस्वस्थ रहना बहुत ही बड़ी चुनौती है। लेकिन दोस्तों आज हम अपने कामों में इतने व्यस्त हो गए हैं कि अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए समय ही नहीं दे पा रहे हैं। पहले हर आदमी की औसत आयु 75 से 80 वर्ष होती थी पर आज के समय में  आदमी की औसत आयु 65 से 70 वर्ष हो गई है क्योंकि हम अपने स्वास्थ्य को लेकर अब समय नहीं दे पा रहे हैं।

योगा टीचर (Yoga Teacher) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

दोस्तों हमारी संस्कृति में योग एक ऐसी चीज है जो हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ करती है। हमें रोज योग करना चाहिए। हमें योग को हमारे डेली रूटीन में लाना चाहिए ताकि हम स्वस्थ रहें और अपने कामों में और ऊर्जा दे सके दोस्तों आज के समय में योगा टीचर (Yoga Teacher) की बहुत ही मांग है।

आज योगा टीचर (Yoga Teacher) के लिए बहुत सारी सरकारी संस्थाओं में जॉब अपॉर्चुनिटी है। आज भोसरी योगा टीचर अपने पर्सनल क्लासेस जी खोल रहे हैं जहां बहुत सारे लोग आते है योगा की ट्रेनिंग लेने के लिए ताकि वह मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से स्वस्थ रहें दोस्तों आज मैं आपको योगा टीचर की सारी जानकारियां इस आर्टिकल में दूंगा जैसे कि:-

  • योगा टीचर कैसे बने (yoga teacher kaise bane in hindi)
  • योगा टीचर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए (eligibility of yoga teacher in hindi)
  • योगा टीचर की जॉब अपॉर्चुनिटी कहां-कहां है (job opportunity for yoga teacher)

योगा क्या है (What is Yoga in Hindi)

योगा भारत की प्राचीन संस्कृति से आया है हमारे प्राचीन संस्कृति ने हमें बहुत ही कुछ दिया है। योगा एक शारीरिक प्रक्रिया है जिसके जरिए में अपने मन शरीर को स्वस्थ रखते हैं।  एकाग्रता को बढ़ाने में भी योगा हमारी मदद करता है। योगा का हमारे जीवन में कितना महत्व है यह डब्ल्यूएचओ ने भी माना डब्ल्यूएचओ 21 जून 2015  को एक निर्देश जारी करके पूरे विश्व को 21 जून को योगा दिवस मनाने का निर्देश दिया। आज पूरा विश्व 21 जून को योगा दिवस मनाता है

योगा टीचर कैसे बने (How to Become a Yoga Teacher in hindi) 

योगा टीचर बनने के लिए आपको योग की सारी जानकारियां होनी चाहिए। योगा के सारे आसन और प्राणायाम जानकारी होनी चाहिए। आप आसानी से सारे योगा के आसन कर सकें. योगा टीचर बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से योगा में (B.ed) का  का डिग्री होना चाहिए ।

दोस्तों और कुछ courses से जो कि योगा टीचर से रिलेटेड है। यही सारी courses योगा टीचर बनने की योग्यता है (eligibility of yoga teacher in hindi) आप यह सारी कोशिश करके योगा टीचर बन सकते हैं.

  • BA(yoga)
  • ​B. Ed(yoga)
  • Bachelor of Naturopathy and yoga science
  • ​M.A (yoga)
  • ​diploma in yoga
  • PG diploma in yoga education

दोस्तों B. Ed in yoga  करने के लिए आपको किसी भी विषय में 50% अंक के साथ स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। आपको शारीरिक शिक्षा में 45% अंक लाना भी अनिवार्य है। तभी आपको किसी भी यूनिवर्सिटी में B. Ed in yoga  कोर्स में दाखिला मिलेगा.

 योगा टीचर बनने के फायदे (Benefits of Becoming a Yoga Teacher)

दोस्तों योगा टीचर बनने के बहुत सारे फायदे हैं यह आपको रोजगार तो देंगे और साथ ही आपकी शारीरिक और मानसिक शक्ति को भी बढ़ाती है.

योगा टीचर किसी भी सरकारी और प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में एक गेम टीचर (game teacher) के तौर पर अप्लाई कर सकते हैं। बहुत सारे कॉलेज स्कूलों में भी गेम टीचर की जरूरत होती है जैसे कि:-

  • ​जवाहर नवोदय विद्यालय (jnv school)
  • केंद्रीय विद्यालय(KV school)
  • डीएवी पब्लिक स्कूल(DAV school)
  • आईआईटी(IIT)

हर एक IITs और सारी नवोदय विद्यालय में गेम टीचर का होना अनिवार्य है। बहुत सारे योगा टीचर अपना खुद का एक योगा क्लासेस शुरू करते हैं जहां वे आसपास के लोगों को योगा की शिक्षण और योगासनों का अभ्यास कराते हैं। योगा टीचर बनने के कुछ महत्वपूर्ण गुण.

  • ऊर्जा और  व्यक्तित्व
  • लचीलापन
  • योग से लगाव
  • लोगों से जुड़ने की छमता अच्छी हो जाती है
  • योगा टीचर बनने के कुछ कार्य क्षेत्र
  • योग प्रकाशन अधिकारी
  • योग प्रबंधक
  • सरकारी अस्पतालों में योग प्रबंधक
  • योग सलाहकार
  • योग स्वास्थ्य केंद्र

 दोस्तों योगा टीचर बनकर आप इन सारे क्षेत्रों में काम कर सकते हैं यह सारे क्षेत्र आप को रोजगार देती है।

योगा टीचर की सैलरी (Salary)

 सरकारी शिक्षण संस्थानों में योगा टीचर लगभग 32000 होती है। प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में योगा टीचर की सैलरी सरकारी शिक्षण संस्थानों के मुकाबले थोड़ी कम होती है। बहुत सारी योगा टीचर खुद की क्लासेस खोलकर हर महीने बहुत ही अच्छी पैसे कमा लेते  हैं।

आजकल शहरों में बहुत सारी योगा क्लासेस शुरू हो गई है क्योंकि शहर के लोगों का बिजी शेड्यूल उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाते हैं। इसीलिए शहर में बहुत सारे लोग योगा क्लासेस जॉइन करते हैं ताकि वह शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहें. दोस्तों अलग-अलग क्षेत्रों में योगा टीचर को अलग-अलग वेतन दिया जाता है।

योगा टीचर (Yoga Teacher) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

 दोस्तों मैंने इस आर्टिकल के जरिए आपको योगा टीचर की सारी जानकारियां देने की कोशिश की है की योगा टीचर क्या है (What is Yoga Teacher in Hindi) योगा टीचर कैसे बन सकते हैं (How to become a Yoga Teacher in Hindi) योगा टीचर बनने के लिए योग्यता क्या क्या होनी चाहिए (Yoga Teacher Qualification) योगा टीचर की सैलरी कितनी है योगा टीचर को जॉब कहां कहां मिल सकती हैं? अगर फिर भी दोस्तों आपको कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Written By:- Ashish

Leave a Comment