दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आइपीसी धारा 499 क्या है। (What is IPC section 499 in Hindi), इसमें क्या सजा होती है, कैसे ज़मानत होती है। (How is punishment and bail in IPC section 499 in Hindi) यह धारा क्या कहती है। (What is IPC section 499 says in Hindi), सब कुछ विस्तार से जानेंगे। बस आप आर्टिकल पूरा धेयान से पढ़ना ताकि आपको अच्छे से समझ में आये।
बहुत बार हम किसी व्यक्ति को बिना कुछ सोचे समझे कुछ भी कह देते है लेकिन हमारे द्वारा बिना सोचे समझे कहा गया एक वाक्य और शब्द हमारे लिए मुसीबत बन सकता है. किन किन बातों से , तथ्यों से, इशारों से किसी व्यक्ति की मानहानि होती है इसके बारे में हमें पता होना चाहिए ताकि हम सोच समझ की किसी को कुछ कहे तथा हमें भी अपने अधिकारों के बारे में पता चल सके।
आज हम ऐसे ही एक धारा के बारे में जानेंगे और देखेंगे कि कैसे इसमें किसी की मानहानि करने पर क्या सजा होती है। किस तरह की मानहानि करने पर क्या सजा होती है। सब कुछ विस्तार से जानेंगे तो आपको यह आर्टिकल अन्त तक पढ़ना है।
आइपीसी धारा 499 क्या है (What is IPC Section 499 in Hindi)
भारतीय दंड संहिता कि धारा 499 के अनुसार यदि कोई किसी व्यक्ति को ऐसे शब्द बोलता है या पढ़ता है या ऐसे कोई संकेत करता है जिससे सामने वाले व्यक्ति के स्वाभिमान को ठेस पहुंचती हो या उसकी लज्जा पर लांछन लगता है तो उसे मानहानि कहा जाता है।
- किसी व्यक्ति को नीचा दिखाने के लिए उसकी जाति, समुदाय और धर्म के बारे में ग़लत शब्द कहना, लड़ाई झगडे के दौरान अपशब्द कहना ऐसे व्यक्ति पर मानहानि का मुकदमा चल सकता है। किसी के व्यवसाय को लेकर उसकी बेइज्जती करना मानहानि में माना जाता है।
- किसी व्यक्ति के काम करने की योग्यता, अनुभव, ज्ञान को जूठा साबित करना, उसका दुरप्रचार करना, इस तरह की मानहानि व्यक्तिगत, सामूहिक और संस्थागत किसी भी रूप में हो सकती है.
- कोई व्यक्ति को चोर, बेईमान, अपराधी कहना बल्कि उसका इनमें से कुछ ना होने पर.
- किसी के व्यक्तिव को अपमान जनक तरीके से बताना जैसे- नाजायज, चरित्रहीन, पापी.
- किसी व्यक्ति की शारीरिक स्थिति को देखकर उसे लंगड़ा, अंधा या बदसूरत कह कर उसके सम्मान को ठेस पहुंचाना या किसी मृत व्यक्ति की छवि को खराब करना या उसके परिजन को दुख पहुंचाना.
उपरोक्त बताई गई बातों में से अगर कोई भी ऐसा करता है तो उसे मानहनी के अपराध के अंतर्गत सजा सुनाई जाएगी।
Example: दो दोस्त होते है एक का नाम मोटू होता है और दूसरा का नाम पतलू होता है दोनों एक साथ ही पढाई करता है लेकिन मोटू पढ़ लिकर बड़ा आदमी बन जाता है और पतलू आगे की पढाई नहीं कर पाता है जिसके कारण वो अपने घर में ही खेती करता है तो एक दिन मोटू अपने दोस्त का घर आता है और वो पतलू से पूछता है की तुम किया करते हो।
तो पतलू बोलता है में खेती करता हूँ तो मोटू उसे निचा दिखाने के लिए उल्टा सीधा बातें बोल कर पतलू को चिढ़ाता है तो पतलू ने मोटू के खिलाफ पुलिस को कम्प्लेन कर देता है तो पुलिस मोटू को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेस करता है और कोर्ट उसे 2 साल की सजा देकर दण्डित कर देता है।\
Most Read: IPC 375 in Hindi – आईपीसी धारा 375 क्या है। पुरी जानकारी
धारा 499 में सजा का प्रावधान (Punishment in IPC Section 499 in Hindi)
भारतीय दण्ड संहिता के अनुसार किसी व्यक्ति की मानहानि करना एक गंभीर अपराध है। किसी की मानहानि करने पर आरोपी को 2 वर्ष की कारावास और आर्थिक जुर्माना लगा कर दण्डित किया जाता है।
किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना एक गम्भीर अपराध है। किसी भी मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय है, ऐसे मामलों में कोई बड़ा अपराध होने की संभावना भी रहती है।
किसी भी व्यक्ति पर मानहानि का मुकदमा तब तक नहीं चलाया जायेगा जब तब की ये साबित नही हो जाये की इसका उद्देश्य दूसरे व्यक्ति के मान सम्मान ठेस को पहुंचाना, उसकी साख गिरना, उसको समाज में निचा दिखाना और उस पर कोई झूठा आरोप लगाना साबित नहीं हो जाता. इसके लिए पीड़ित व्यक्ति के पास मानहानि से संबंधित सभी सबूत होना जरुरी है.
Most Read: IPC 392 in Hindi – आइपीसी धारा 392 क्या है। पुरी जानकारी
धारा 499 में जमानत का प्रावधान (Bail in IPC Section 499 in Hindi)
भारतीय दंड संहिता कि धारा 499 के अनुसार किसी का मानहानि करने पर 2 वर्ष की कारावास का दण्डित दिया जाता है। इस अपराध में किसी को कोई शारिरिक चोट नहीं लगती है तो यह ज़मानती अपराध है। इस अपराध में आरोपी को ज़मानत मिलना ज्यादा मुश्किल नही होता है।
किसी भी आरोपी को ज़मानत लेने के लिए एक वकील की ज़रूरत होती है जो उसे जमानत दिलवा सकता है। किसी भी अपराध में ऐसे वकील को नियुक्त करना चाहिए जो पहले से ही अपने क्षेत्र में निपुण हो और केस को आसानी से सुलझा सके और आरोपी कों जमानत भी दिलवा सके।
Note: इस अपराध से बचने का तरीका यह है कि किसी भी व्यक्ति का अपमान ना करें किसी भी तरह से फिर चाहे वो अमीर हो या गरीब या कोई छोटा काम करता हो, उसकी भावनाओं को ठेस ना पहुंचाए।
Most Read: IPC 294 in Hindi – आईपीसी धारा 294 क्या है। पुरी जानकारी
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि कैसे इसमें अपराध होता है, कैसे किसी कि मानहानि करने पर सजा होती है। किस तरह की मानहानि होती है, आईपीसी धारा 499 क्या है (What is IPC 499 in Hindi) आईपीसी धारा 499 में सजा और जमानत कैसे होती है (How is punishment and bail in IPC section 499in Hindi) सब कुछ आसन भाषा में बताने का कोशिश किए हैं।
हम उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और लाभकारी साबित हुआ होगा अगर आपको पसंद आया है तो अपने साथियों के साथ जरूर शेयर करें।