दोस्तों कानून की जानकारी होना हम सभी के लिए बहुत जरुरी है इसिलिमे में आपको बताउंगी की भारतीय दंड संहिता की धारा 124 क्या हैं (what is IPC section 124 in Hindi), आईपीसी धारा 124 में कैसे इसमें अपराध होता है, कितनी सजा होती है, (Punishment and Bail in IPC Section 124) इसमें जमानत मिलता है या नहीं है और अगर जमानती है तो जमानत कैसे पा सकते है, और हमें वकील को क्यों hire करना चाहिए और इस अपराध को करने से कैसे बचा जा सकता है। आईपीसी की धारा 124 क्या कहती है (what does IPC section 124 says in Hindi), इस धारा से जुड़ी सारी जानकारी आपको बताने की कोशिश करेंगे।
जब भी किसी व्यक्ति को किसी बड़े अफसर से काम करवाना होता है तो वह अपना काम जल्दी करवाने के लिए उस अफसर को रिश्वत देता है या फिर उसे धमकी देता है कि अगर वह उसका काम नहीं करेगा तो वह उसे मार देगा या फिर उसे नौकरी से हटवा देगा। ऐसा अक्सर देखने को मिलता, ऐसा वहीं लोग करते हैं जिनके पास ज्यादा पैसा होता है या काफ़ी जिसकी जान पहचान होती हैं।
तो आज हम आपको ऐसे ही एक धारा के बारे में बताएंगे कि राष्ट्रपति, राज्यपाल, आदि को किसी भी वैध शक्ति के अभ्यास के लिए मजबूर करने या प्रतिबंधित करने के इरादे से हमला करने पर क्या होता है। यह भारतीय दंड संहिता की धारा 124 (IPC section 124 in Hindi) से जुड़ी सारी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बहुत विस्तार और आसान भाषा में समझाने की कोशिश करेंगे तो आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना है।
आईपीसी की धारा 124 क्या है (What is IPC Section 124 in Hindi)
आईपीसी की धारा 124 के अनुसार जो कोई भारत के राष्ट्रपति, राज्यपाल, आदि को किसी भी वैध शक्ति के अभ्यास के लिए मजबूर करेगा या प्रतिबंधित करने के इरादे से हमला करेगा ऐसे किसी व्यक्ति को 7 वर्ष की कारावास और आर्थिक जुर्माना लगाकर दंडित किया जायेगा।
आसान भाषा में समझाने की कोशिश करें तो यदि कोई भी व्यक्ति भारत के राष्ट्रपति, राज्यपाल, आदि को किसी भी वैध शक्ति के अभ्यास के लिए मजबूर करेगा या प्रतिबंधित करने के इरादे से हमला करेगा ऐसे किसी व्यक्ति पर धारा 124 लगा कर, उसे दण्डित किया जाता है।
Must Read: आईपीसी धारा 257 क्या है
आईपीसी की धारा 124 में सजा (Punishment in IPC Section 124 in Hindi)
भारतीय दंड संहिता की धारा 124 के अनुसार यदि कोई भी व्यक्ति भारत के राष्ट्रपति, राज्यपाल, आदि को किसी भी वैध शक्ति के अभ्यास के लिए मजबूर करेगा या प्रतिबंधित करने के इरादे से हमला करेगा तो ऐसे किसी व्यक्ति को न्यायालय 7 वर्ष की कारावास की सजा और आर्थिक जुर्माना लगाकर दंडित किया जाता हैं।
यह एक संज्ञेय अपराध है और समझौता करने योग्य नहीं है और किसी भी मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय है।
आईपीसी की धारा 124 में जमानत (Bail in IPC Section 124 in Hindi)
IPC Section 124 के According यदि कोई भी व्यक्ति भारत के राष्ट्रपति, राज्यपाल, आदि को किसी भी वैध शक्ति के अभ्यास के लिए मजबूर करेगा या प्रतिबंधित करने के इरादे से हमला करेगा तो ऐसे किसी व्यक्ति को 7 वर्ष की कारावास की Punishment और कुछ आर्थिक जुर्माना लगाकर दंडित किया जाता हैं।
यह एक गैर जमानती अपराध है, यानी इसमें आपको जमानत मिलना थोड़ी मुश्किल होती है। ऐसे कोई भी गैर कानूनी काम करना भारत में एक बड़ा अपराध माना जाता है। इसीलिए आपको इस तरह के अपराध में बचना काफी मुश्किल होती है। इसमें आप समझौता नहीं कर सकते है और किस भी मजिस्ट्रेट द्वारा काफी विचारणीय होता है। ऐसे में जो अपराधी होता है उसे जमानत लेने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
Most Read: IPC Section 449 in Hindi
वकील की जरूरत कब लगती है।
भारतीय दंड संहिता के अनुसार यदि कोई भी व्यक्ति भारत के राष्ट्रपति, राज्यपाल, आदि को किसी भी वैध शक्ति के अभ्यास के लिए मजबूर करेगा या प्रतिबंधित करने के इरादे से हमला करेगा तो ऐसे व्यक्ति को 7 वर्ष की कारावास की सजा से दंडित किया जाता है और यह अपराध एक गैर जमानती अपराध है जिसमें किसी भी अपराधी को जमानत मिलना काफी मुश्किल होता है तो इसमें आपको जमानत लेने के लिए एक अच्छा वकील की जरुरत पड़ेगी जो इस तरह के केस में expert हो।
क्यूंकि ऐसे case में हर कोई आपको जमानत नहीं दिलवा सकता है इसके लिए जो इस चीज में अच्छा होगा वही आपको जमानत दिलवा सकता है। दोस्तों आपको मालूम होगा की जब भी कोई अपराध भारत की सुरक्षा से जुड़ा हुआ अपराध करता है तो उसे बहुत ही खतरनाक सजा मिलती है इसीलिए आप ऐसे कोई भी काम न करे जिससे आपको नुक्सान है इस तरह के अपराध से हमेशा बच कर रहे आपके लिए बहुत सही रहेगा।
Must Read: आईपीसी धारा 374 क्या है
Faq For IPC Section 124
Q1. भारतीय दण्ड संहिता की धारा 124 क्या है।
Ans. भारतीय दंड संहिता की धारा 124 यह हैं कि यदि कोई भी व्यक्ति भारत के राष्ट्रपति, राज्यपाल, आदि को किसी भी वैध शक्ति के अभ्यास के लिए मजबूर करेगा या प्रतिबंधित करने के इरादे से हमला करना।
Q2. भारतीय दंड संहिता की धारा 124 में सजा का क्या प्रावधान है।
Ans. भारतीय दंड संहिता की धारा 124 के अनुसार यदि कोई भी व्यक्ति भारत के राष्ट्रपति, राज्यपाल, आदि को किसी भी वैध शक्ति के अभ्यास के लिए मजबूर करेगा या प्रतिबंधित करने के इरादे से हमला करेगा, तो ऐसे किसी व्यक्ति को 7 वर्ष की कारावास की सजा और आर्थिक जुर्माना लगाकर दंडित किया जाता हैं।
Q3. भारतीय दंड संहिता की धारा 124 में जमानत का क्या प्रावधान है।
Ans. भारतीय दंड संहिता की धारा 124 के अनुसार यदि कोई भी व्यक्ति भारत के राष्ट्रपति, राज्यपाल, आदि को किसी भी वैध शक्ति के अभ्यास के लिए मजबूर करेगा या प्रतिबंधित करने के इरादे से हमला करेगा तो ऐसे व्यक्ति पर यह धारा लागू होती है और यह एक गैर ज़मानती हैं।
Q4. भारतीय दंड संहिता की धारा 124 में जमानत कैसे मंजूर की जाती हैं।
Ans. भारतीय दंड संहिता की धारा 124 के अनुसार यह एक गैर ज़मानती अपराध है जिसके चलते इसमें जमानत मिलना काफ़ी मुश्किल होता है, तो इस अपराध में जमानत लेने के लिए एक अनुभवी वकील को नियुक्त करना पड़ता है। वहीं जमानत दिलवा सकता है।
Q5. भारतीय दंड संहिता की धारा 124 संज्ञेय अपराध है या गैर – संज्ञेय अपराध?
Ans. भारतीय दंड संहिता धारा 124 एक संज्ञेय अपराध है। आईपीसी धारा 374 क्या है
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने बताया कि कैसे भारत के राष्ट्रपति, राज्यपाल, आदि को किसी भी वैध शक्ति के अभ्यास के लिए मजबूर करने या प्रतिबंधित करने के इरादे से हमला करने पर क्या होता है, कितनी सजा होती है, जमानत मिलना कितना मुश्किल होता है और कैसे वकील मददगार साबित हो सकता है। भारतीय दंड संहिता की धारा 124 (IPC section 124 in Hindi) से जुड़ी सारी जानकारी हमने आपको बहुत ही विस्तार और आसान भाषा में समझाने की कोशिश की है।
हम उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया हुआ और लाभकारी साबित हुआ होगा अगर आपको पसंद आया है तो अपने साथियों के साथ जरूर शेयर करें।