दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आईपीसी धारा 149 क्या है (What is IPC section 149 in Hindi), इस धारा में कैसे अपराध होता है, आईपीसी धारा 149 में कैसे सजा सुनाई जाती है, (How is punishment and bail in IPC section 149 in Hindi) किस तरह जमानत होती है, कैसे अपराध करने से बचा जा सकता है, कैसे केस दर्ज करवाया जा सकता है। यह धारा क्या कहती है (What does IPC section 149 says in Hindi), सब कुछ विस्तार से जानेंगे इसलिए आप ये आर्टिकल लास्ट तक पढ़ते रहना।
आजकल भारत में किसी ना किसी बात या मुद्दे को लेकर भारत के नागरिक हड़ताल करते रहते हैं। अगर कोई कानून या कोई स्कीम उनके हित में नहीं हुई तो धरना पर बैठ जाते। ऐसे में कुछ गद्दार लोग उनके इस हड़ताल का फायदा उठाते, शांति पूर्वक चल रही हड़ताल में दंगा करने की कोशिश करते, या फिर निर्दोष लोगो को चोट पहुंचाने की कोशिश करते।
आज हम ऐसे ही एक धारा के बारे में जानेंगे और देखेंगे कि कैसे किसी समुह में शामिल होकर अपराध करने पर क्या होता है तो आपको यह आर्टिकल अन्त तक पढ़ना है। क्यूंकि में आपको हर चीज पूरी जानकारी के साथ बताऊंगा ताकि आपको सब कुछ अच्छे से समझ में आये।
Most Read: IPC Section 100 in Hindi – आईपीसी धारा 100 क्या है
आईपीसी धारा 149 क्या है (What is IPC Section 149 in Hindi)
IPC SECTION 149 के अनुसार यदि विधिविरुद्ध जनसमूह के किसी सदस्य द्वारा उस जनसमूह के समान लक्ष्य का अभियोजन करने में कोई अपराध किया जाता है, या कोई ऐसा अपराध किया जाता है, जिसका किया जाना उस जनसमूह के सदस्य सम्भाव्य जानते थे, तो हर व्यक्ति, जो उस अपराध के किए जाने के समय उस जनसमूह का सदस्य है, उस व्यक्ति पर धारा 149 लागू होती है, उस व्यक्ति को धारा 149 के अनुसार दंडित किया जाता है।
यदि गैरकानूनी जमावड़े से किसी सदस्य द्वारा अपराध किया जाता है, तो ऐसे जमावड़े का हर अन्य सदस्य उस अपराध का दोषी होगा। इसमें अपराध के अनुसार सजा मिलती है, और अपराध के अनुसार ही संज्ञेय और असंज्ञेय का पता चलता है। अपराध के अनुसार जमानतीय और अजमानतीय का पता लगेगा।
Example: अजय एक समुदाय का सदस्य है, वो समुदाय किसी समजिक कार्य से संबधित है। किसी दिन वो समुदाय किसी बात को लेकर हड़ताल कर रहे थे वहां अजय भी मौजूद था, हड़ताल अच्छा खासा चल रहा था मगर थोड़ी देर बाद किसी बात को लेकर अजय और एक अन्य व्यक्ति में बहस हो जाती है बात ज्यादा बढ़ जाती है।
तो कुछ अपराध भी हो जाता है इतने में वहां पुलीस आ जाती है और पूरे समुदाय के लोगो को और अजय को पुलिस स्टेशन ले जाती है उनके ऊपर धारा 149 के तहत केस दर्ज किया जाता है और उन्हे कोर्ट में पेश किया जाता है, जहां न्यायालय उन्हे उचित दंड देकर दंडित करती है।
Most Read: IPC 174 in Hindi – आईपीसी धारा 174 क्या है सजा | जमानत
आईपीसी धारा 149 में सजा का प्रावधान (Punishment in IPC Section 149 in Hindi)
भारतीय दंड संहिता कि धारा 149 के अनुसार किसी गैरकानूनी समुदाय का सदस्य होकर कोई अपराध करने पर धारा 149 के अनुसार दंड दिया जाता है। धारा 149 में किए गए अपराध के अनुसार दंडित किया जाता है। किसी एक सदस्य के अपराध करने पर पूरा समुह अपराधी होगा और हर एक व्यक्ति को दंडित किया जाएगा।
आईपीसी धारा 149 में जमानत का प्रावधान (Bail in IPC section 149 in Hindi)
भारतीय दंड संहिता कि धारा 149 के अनुसार किसी भी समुदाय का सदस्य होकर कोई अपराध करने पर आरोपी को अपराध अनुसार दंडित किया जाता है तो जमानत भी अपराध अनुसार ही दी जाती है।
अगर कोई छोटा मोटा जुर्म किया हो तो आसानी से ज़मानत मिल जाती है। मगर कोई बड़ा जुर्म करने पर आरोपी को ज़मानत मिलना मुश्किल होता है। उसके अपराध से पता लगेगा की अपराध कितना गंभीर है, उसके अनुसार उसे सजा सुनाई जाती है। किसी भी अपराध को सुलझाने के लिए एक वकील की जरूरत लगती ही है जो किसी भी आरोपी को बचा सकें और केस को आसानी से सुलझा सके।
Note: इस धारा से यह सीखने को मिलता है कि किसी भी ग़ैर कानूनी समुदाय का सदस्य ना बने और अगर आपका कोई साथी या करीबी ऐसे किसी समुदाय में है तो उनसे दूरी बनाए रखे या उन्हे सलाह दे की वो ऐसा कोई कार्य ना करें जिससे किसी को नुक़सान हो या किसी को कोई चोट लगे।
Most Read: IPC 394 in Hindi – आईपीसी धारा 394 क्या है
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि कैसे किसी ग़ैर कानूनी समुदाय का सदस्य होने पर किसी एक सदस्य के अपराध करने पर पूरे समुदाय को सजा हो सकती है, ईपीसी धारा 149 क्या होती है। (What is IPC section 149 in Hindi), आईपीसी धारा 149 कैसे इसमें सजा सुनाई जाती है, आईपीसी धारा 149 में कैसे जमानत होती है। (How is punishment and bail in IPC section 149 in Hindi) यानी की कैसे इससे बचा जा सकता है।
हम उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और लाभकारी साबित हुआ होगा अगर आपको पसंद आया है तो अपने साथियों के साथ जरूर शेयर करें।