आईआईटी (IIT) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

What is IIT in Hindi दोस्तों आज के समय एक अच्छे संस्था में दाखिला लेने का मतलब यह है कि हमें उच्च श्रेणी की शिक्षा प्राप्त होगी और भारत में आईआईटी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Indian Institute Of Technology) अपनी शिक्षा और उच्च स्तरीय रिसर्च के लिए मशहूर है दोस्तों आज मैं आपको आईडी की पूरी जानकारी दूंगा इस आर्टिकल में जैसे:-

  • आईआईटी क्या है? (What is IIT in Hindi)
  • आईआईटी में दाखिला कैसे लें? (How to Get Admission in IIT Hindi)
  • आईआईटी में कौन-कौन से कोर्स उपलब्ध हैं? (What courses are available in IITs Hindi)

iit kya hai kaise kare

यह सारी जानकारियां मैं आपको इस आर्टिकल के जरिए दूंगा तो आईआईटी की पूरी जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़ें.

​आईआईटी क्या है (What is IIT in Hindi)

IIT ऑटोनोमस पब्लिक टेक्निकल रिसर्च यूनिवर्सिटी  जो कि भारत में स्थापित है. प्रौद्योगिक संस्थान अधिनियम 1961 जिसने इन्हें राष्ट्रवाद के संस्थाएं घोषित किया है. भारत में कुल 23 IITs है.

हर एक  आईआईटी उठाना में से जो कि एक दूसरे के साथ एक  common council  iit council से जुड़े हुए हैं. IITs कार्यप्रणाली की देखरेख मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट  करता है.

 1  List of IITs


No.
Name Abbreviation Founded Campus Area State/UT
1 IIT Kharagpur IITKGP 1951 850 ha (2,100 acres) West Bengal
2 IIT Bombay IITB 1958 220 ha (550 acres) Maharashtra
3 IIT Madras IITM 1959 250 ha (617 acres) Tamil Nadu
4 IIT Kanpur IITK 1959 450 ha (1,100 acres)[9] Uttar Pradesh
5 IIT Delhi IITD 1961 132 ha (325 acres) Delhi
6 IIT Guwahati IITG 1994 280 ha (700 acres) Assam
7 IIT Roorkee IITR 1847 148 ha (365 acres) Uttarakhand
8 IIT Ropar IITRPR 2008 203 ha (501 acres) Punjab
9 IIT Bhubaneswar IITBBS 2008 379 ha (936 acres) Odisha
10 IIT Gandhinagar IITGN 2008 160 ha (400 acres) Gujarat
11 IIT Hyderabad IITH 2008 233 ha (576 acres) Telangana
12 IIT Jodhpur IITJ 2008 345 ha (852 acres) Rajasthan
13 IIT Patna IITP 2008 203 ha (501 acres) Bihar
14 IIT Indore IITI 2009 208 ha (515 acres) Madhya Pradesh
15 IIT Mandi IITMandi 2009 218 ha (538 acres) Himachal Pradesh

 

आईआईटी का इतिहास (History Of IITs in Hindi)

जिसके पहले आई थी संस्था 1950 में hijli detention camp खड़कपुर में खोली गई थी आईटी का उद्घाटन 18 अगस्त 1951 में मौलाना अबुल कलाम आजाद के द्वारा किया गया था. शुरुआत में पूरे देश में 5 iits खोली गई Bombay(1958), Delhi(1959), kanpur(1959), madras(1961).

इन आईआईटी की सफलता और शिक्षा प्रणाली को देखते हुए सरकार ने देश के विद्यार्थियों के लिए और नई iits खोलने का निर्णय किया. आज आईआईटी के छात्र विश्व के हर कोने में और हमारे देश का नाम रोशन करें. आज देश का अधिकतर entrepreneur आईआईटी से होते हैं.

 2  आईआईटी कौन-कौन से कोर्स उपलब्ध हैं (What courses are available in IITs in Hindi)

  • ​Bachelor of Technology
  • ​bachelor of science
  • ​dual degree(B.tech and M.Tech)
  • ​dual degree (B. Sc and M. Sc)
  • ​Bachelor of Architecture
  • ​Bachelor of design
  • ​Master of science
  • ​dual degree ( Msc-Phd)
  • ​Master of design
  • ​Master od business administration
  • ​Master of philosopgy

अधिकतर विद्यार्थी  बीटेक के लिए एडमिशन लेते हैं यहां बीटेक के कई तरह के कोर्स उपलब्ध हैं.

  • ​computer science engineering
  • ​aeronautical engineering
  • ​mechanical engineering
  • ​chemical engineering
  • ​electrical engineering
  • ​electronics and communication engineering
  • ​automobile engineering
  • ​aerospace engineering
  • ​civil engineering
  • ​industrial engineering
  • ​mining engineering
  • ​petroleum engineering
  • ​marine engineering

बहुत सारे iits में कुछ अलग अलग तरह के कोशिश भी उपलब्ध है अभी कुछ नए कोर्सेज भी उपलब्ध है. 13376 सीट अंडरग्रैजुएट के लिए  विद्यार्थियों  के लिए उपलब्ध है.

 2  Seat matrix of iits for undergraduate

Name of iits Total number of seats
Indian Institute of Technology BHUBANESWAR 419
Indian Institute of Technology BHILAI 143
Indian Institute of Technology BOMBAY 1115
Indian Institute of Technology DELHI 1061
ISM DHANBAD(IIT) 952
Indian Institute of Technology DHARWAD 137
Indian Institute of Technology GANDHINAGAR 212
Indian Institute of Technology GOA 785
Indian Institute of Technology HYDERBAD 317
Indian Institute of Technology INDORE 294
Indian Institute of Technology JAMMU 213
Indian Institute of Technology JODHPUR 352
Indian Institute of Technology KANPUR 1016
Indian Institute of Technology KHARAGPUR 1585
Indian Institute of Technology MADRAS 967
Indian Institute of Technology MANDI 282
Indian Institute of Technology PALAKKAD 181
Indian Institute of Technology PATNA 361
Indian Institute of Technology ROORKEE 1136
Indian Institute of Technology ROPAR 346
Indian Institute of Technology TIRUPATI 203
Indian Institute of Technology BHU  1149
Indian Institute of Technology GUWAHATI 785

 

 3  ranking of IIT

IIT Ranking IIT College NIRF Score Overall NIRF Ranking
1 Indian Institute of Technology Madras 89.05 1
2 Indian Institute of Technology Delhi 85.36 2
3 Indian Institute of Technology Bombay 84.40 3
4 Indian Institute of Technology Kharagpur 79.41 4
5 Indian Institute of Technology Kanpur 77.57 5
6 Indian Institute of Technology Roorkee 74.57 6
7 Indian Institute of Technology Guwahati 70.87 7
8 Indian Institute of Technology Hyderabad 63.92 8
9 Indian Institute of Technology (Banaras Hindu University) Varanasi 59.80 11
10 Indian Institute of Technology Indore 59.35 13
11 Indian Institute of Technology (Indian School of Mines) Dhanbad 58.18 15
12 Indian Institute of Technology Bhubaneswar 56.80 17
13 Indian Institute of Technology Mandi 56.00 20
14 Indian Institute of Technology Patna 54.86 22
15 Indian Institute of Technology Gandhinagar 54.32 24
16 Indian Institute of Technology Ropar 52.37 29
17 Indian Institute of Technology Jodhpur 45.75 50

आईआईटी मैं दाखिला कैसे लें (How to Get Admission in IIT Hindi)

आईआईटी में प्रवेश करने के कई तरह के परीक्षाएं होती हैं. M. Tech में एडमिशन के  लिए gate की परीक्षा होती है.​ Ph.D. के लिए हर है कि अपनी अपनी परीक्षाएं आयोजित करती हैं आईटी संस्थान अपनी  B. Tech courses के लिए मशहूर है. ​B.Tech course बी टेक कोर्स में एडमिशन के लिए आईआईटी दो चरणों में परीक्षाएं आयोजित करती हैं.

पहले चरण की परीक्षा होती है जेई मेंस इस वर्ष 2020 में जेई मेंस में 11,18673 विद्यार्थी शामिल हुए थे जेईई मेंस में सफल विद्यार्थी जेई एडवांस की परीक्षा के लिए एलिजिबल होते हैं जी एडवांस में सफल विद्यार्थियों का  दाखिला IITs में होता है. बच्चों के marks के हिसाब से उनका  IITs में विभिन्न प्रकार के कोर्स में दाखिला होते हैं.

दोस्तों में आपको बताना चाहता हूँ की आईआईटी का एग्जाम क्लियर करना इतना आसान नहीं होता है इसके लिए आपको खूब म्हणत करना पड़ेगा तब जा के आपका एग्जाम क्लियर हो सकता है वैसे आपको मालुम ही होगा की आईआईटी के लिए कितने सारे स्टूडेंट एग्जाम देते है फिर उसमे से कुछ ही लोग ये एग्जाम क्लियर कर पाते है

लेकिन आपको खूब मेहनत करना और फिर आपको एग्जाम क्लियर करना है आपको कभी हार नहीं मन्ना है बस अपना तैयारी अच्छे से करना है इसके बाद आप आराम से exam clear कर लोगे तो बस आपको खूब मेहनत से पढाई करना है

आईआईटी क्या है कैसे करे पूरी जानकारी

तो दोस्तों मैंने आपको बताया है की आईआईटी ऑफिसर क्या है (What is IIT in Hindi) और Indian Institute of Technology में एडमिशन कैसे ले (How to Get Admission in IIT Hindi) और आईआईटी में जाने के लिए क्या रैंक होना चाहिए सारा कुछ बताने का कोसिस क्या हूँ और ये भी बताया हूँ की एक आईआईटी बनने के लिए कितना म्हणत करना होता है तो मुझे उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा और आप अच्छे से जान पाए हो अगर आपको पसंद आया हो तो आप इस article को अपने सभी social media पर share जरूर कर दे ताकि दूसरे को भी हेल्प मिल सके Thank You।

अगर आपको इस article में कोई डाउट हो तो आप हमें comment section में पूछ सकते है बायोटेक्नोलॉजी के Course

Leave a Comment