पीसीएस (PCS) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

PCS kya hai PCS kaise bane puri jankari अगर आप एक स्टूडेंट हो और एक सरकारी officer बनने का शोक रखते हो तो शायद आप पीसीएस क्या है पीसीएस कैसे बने पूरी जानकारी (How to become a PCS Officer information in hindi) इसके बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते होंगे तो आज किस इस आर्टिकल में पीसीएस की पूरी जानकारी देंगे हिंदी में.

दोस्तों आज  के जमाने में सिविल सर्विस  (civil service) स्टूडेंट को  शोहरत और रुतबा दोनों प्रदान करती है सिविल सर्विसेज अफसर का समाज मे अधिक सोहरत और रुतबा है।

दोस्तों आज हर एक student यही चाहता है की वो अपनी पढाई पूरी करने के बाद एक अच्छी नौकरी करे और समाज म अच्छा काम करे और अपना नाम रोशन करे और एक अच्छी जिंदगी अपने परिवार को दे. भारतीय विद्यार्थी तो चाहते हैं कि वह अपने  गोल को हासिल करें  पर सही मार्गदर्शन नहीं होने के कारण लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाते हैं.

पीसीएस (PCS) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

दोस्तों आज मैं आपको इस आर्टिकल पर पीसीएस कि सारी जानकारी दूंगा. और विद्यार्थी कैसे तैयारी करें इसकी परीक्षा के लिए और इस परीक्षा के सारे महत्वपूर्ण बातें में आपको  बताऊंगा. मध्यम वर्ग (middle class) के लोगों का सपना होता है कि वह एक अच्छे पोस्ट में नौकरी करें और सिविल सर्विस ऑफिस (civil service officer) से सबसे अच्छा पोस्ट होता है। आज मैं ऐसे एक सिविल सर्विसेज के बारे में आपको जानकारी दूंगा अपने आर्टिकल में आज मैं आपको पीसीएस (pcs) के बारे में बताऊंग.

  • पीसीएस क्या है? (PCS KYA HAI IN HINDI)
  • पीसीएस ऑफिसर कैसे बने? (HOW TO BECOME A PCS OFFICER IN HINDI)

पीसीएस का फुल फॉर्म(FULL FORM OF PCS)

दोस्तों पीसीएस का फुल फॉर्म है Provincial civil services।

पीसीएस क्या है?( what is PCS in hindi)

पीसीएस (PCS) उत्तर प्रदेश सरकार के एग्जिट युटुब (executive) ब्रांच के ग्रुप ए (group A) और ग्रुप बी (group B) के  अंतर्गत आता है। पीसीएस की परीक्षा (pcs exam) अब हर राज्य में होती है पीसीएस एडमिनिस्ट्रेटिव सिविल सर्विसेज है। पीसीएस (PCS) राज्य में  भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के लिए फीडर (feeder) सेवा उपलब्ध कराती है.

पीसीएस ऑफिसर को अलग अलग पद में नियुक्त किया जा सकता है जैसे कि सब डिविजनल (sub-divisional) डिस्ट्रिक्ट (district) डिविजनल (divisional) और स्टेट लेवल (state level) इनका कार्य राज्य में  राजस्व प्रशासन और कानून और कानून व्यवस्था बनाए रखना होता है।

पीसीएस कैसे बने (How to become a PCS Officer information in hindi)

दोस्तों पीसीएस ऑफिसर (PCS officer) का चयन  राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल परीक्षा द्वारा किया जाता है। यह परीक्षा तीन चरणों में होती है।  इस परीक्षा में फर्स्ट का पेपर हो भी सकता है और नहीं भी। दोस्तों कुछ राज्यों में उनकी क्षेत्रीय भाषा का भी पेपर हो सकता है या  सांख्यिकी पेपर भी होता है।

कुछ राज्यों में पीसीएस परीक्षा के रिटर्न पेपर पर नेगेटिव मार्किंग होती है जैसे कि  राजस्थान छत्तीसगढ़ उत्तराखंड में जबकि अन्य राज्यों में नेगेटिव मार्किंग  नहीं की जाती है। इस परीक्षा का पैटर्न (exam pattern) अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तरह की होती है जैसे कि उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में प्रारंभिक परीक्षा में 2 पेपर होते हैं.

दूसरा पेपर सीआईटी (CSAT) का होता है। और झारखंड में दूसरा पेपर  झारखंड का सामान्य ज्ञान पूछा जाता है। जो विद्यार्थी रिटन (written main) परीक्षा पास करते हैं उनको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। विद्यार्थियों को इंटरव्यू से पहले एक आवेदन पत्र भरना होगा। पीसीएस अधिकारियों का नियुक्ति राज्यपाल द्वारा किया जाता।

पीसीएस अधिकारी पूरी तरह राज्य सरकार के नियंत्रण में होती है। पीसीएस अधिकारियों (PCS officers) का वेतन राज्य सरकार द्वारा दिया जाता है। पीसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण निलंबन और निष्कासन का अधिकार भी राज सरकार के पास होता है।

Academic qualifications for PCS  Officer

पीसीएस  अधिकारी बनने के लिए स्नातक तक की उच्च शिक्षा आवश्यक है और वह भी कोई एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए। इस परीक्षा की एक अच्छी बात यह है कि इस परीक्षा में सभी विद्यार्थी बैठ सकते हैं चाहे वह इंजीनियरिंग (engineering) चाहे वह कॉमर्स (commerce) के हो चाहे वो  आर्ट्स (arts) के हो।

पीसीएस परीक्षा के लिए आयु सीमा क्या होती है विद्यार्थियों की (age limit for PCS exam in hindi)

इस परीक्षा में शामिल विद्यार्थियो  न्यूनतम आयु 21 वर्ष और (कुछ पदों के लिए आयु 18 वर्ष भी हो सकती है ) और अधिकतम आयु 35 से 40 वर्ष होती है होती है कुछ आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में कुछ छूट प्राप्त होती है

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary exam pattern)

पीसीएस के प्रारंभिक परीक्षा के पैटर्न में कुछ बदलाव किए गए हैं पहले  सामान्य  ज्ञान पर 200-200 प्रश्न पूछे जाते थे पर पर अब 200 200 के 4 पेपर आएंगे यानी कुल 800 अंक का सामान्य ज्ञान आएगा. हिंदी और निबंध प्रश्न पत्रों पर कोई बदलाव नहीं किया गया है इसमें 150-150  के पेपर में आएंगे।

पहले  इस परीक्षा में 2 objective subject आते थे पर अब इसमें एक ही ऑफ ऑब्जेक्टिव सब्जेक्ट (objective subject) आएगा और उसमें 200 200 उनके दो प्रश्न पत्र पूछे जाएंगे जिसमें चिकित्सा विज्ञान में सम्मिलित होगा.

पीसीएस के प्रारंभिक परीक्षा का विषय (PCS preliminary exam subject in hindi)

अब मैं आपको  यह बताऊंगा कि प्रारंभिक परीक्षा (preliminary exam) में अधिकतर प्रश्न किस विषय से पूछे जाते हैं।

  • ​ इतिहास
  • ​ भूगोल
  • ​ जीव विज्ञान
  • ​ रसायन विज्ञान
  • ​ भौतिकी
  • ​ कृषि
  • ​ अर्थशास्त्र
  • ​ गणित
  • ​ वनस्पति विज्ञान
  • ​ कानून और कानून व्यवस्था
  • ​ राजनीति और अंतरराष्ट्रीय संबंध
  • ​ दर्शनशास्त्र
  • ​ गणित
  • भारत का संविधान

पीसीएस के प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस (PCS Preliminary Exam Syllabus in hindi)

सामान्य ज्ञान इसमें आपको सारे करंट अफेयर्स (current affairs) भारत के सारी जानकारी और  राज्य की सामान्य ज्ञान के प्रश्न  पूछे जाते हैं।

  • ​ प्राचीन भारत
  • मध्यकालीन भारत
  • आधुनिक भारत
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • भारतीय धार्मिक आंदोलन
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के समसामयिक घटनाएं
  • भारत और विश्व भूगोल
  • भारतीय राज्य व्यवस्था प्रशासन संविधान

Question paper 2 syllabus

सामान्य तर्क शक्ति अध्ययन​ कम्युनिकेशन स्किल और इंटरपर्सनल स्किल (communication skill and interpersonal skills)

  • कक्षा 10 स्तर की सामान्य अंग्रेजी
  • कक्षा 10th की गणित बीजगणित अंकगणित (class 10th maths algebra geometry etc.)
  • ​ रिजनिंग
  • दोस्तों इस की तैयारी के लिए आप कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10 तक की सारी एनसीईआरटी बुक का अच्छी तरह से अध्ययन करे
  • करंट अफेयर्स के लिए दोस्तों आप रोज अखबार पढ़ें रोज न्यूज़ देखें
  • दोस्ती इसमें आपकी अंग्रेजी की छमता भी देखी जाती इसलिए आप अपने इंग्लिश शब्दकोश (english vocabulary) को मजबूत करें.

पीसीएस  की इंटरव्यू (PCS INTERVIEW)

पीसीएस के इंटरव्यू में कुछ बदलाव किए गए हैं पहले यह इंटरव्यू 200 अंकों का होता था पर अब यह 100 अंक का होता है। इसमें आपसे एक विषय पर आप के निर्णय आपके विचार विपरीत परिस्थिति पर निर्णय लेने की क्षमता का परीक्षण किया जाता है. आपको करंट अफेयर की जानकारी होनी चाहिए।

सबसे  सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह होता है कि आप  आप लोक सेवा (pcs) में जुड़ना चाहते हैं और आप लोक(pcs)  सेवा में आने कहां से प्रेरित हैं। इतने आपके व्यक्तित्व का भी परीक्षण किया जाता है इंटरव्यू में सबसे बड़ी बात यह थी कि विद्यार्थी अपना आत्मविश्वास  कभी ना खोए। पूछे गए सवालों का आप आत्मविश्वास के साथ जवाब देते जाएं।

पीसीएस अधिकारियों का वेतन (Salary of PCS Officer)

पीसीएस अधिकारियों का वेतन हर राज्य में अलग-अलग होता है यह राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नियम के अंतर्गत तय होती है।

  • Pay Band :PB-3(15600-39100)
  • Grade Pay:5400
  • Basic salary :15600

पीसीएस अधिकारियों का पद (Different Post of PCS)

अब मैं आपको यह बताऊंगा कि पीसीएस सर्विस में आपको कौन कौन सी पोस्ट प्राप्त हो सकती है।

  • Deputy Collector
  • Deputy Superintendent of Police
  • Block Development Officer
  • Assistant Regional Transport Officer
  • Assistant Commissioner
  • district commandant Home guard
  • account officer, superintendent jail
  • manager credit Manager Marketing
  • economic survey executive officer
  • district basic education officer
  • assistant Labour Commissioner
  • senior lecturer diet
  • assistant commissioner
  • industries executive officer
  • district backward welfare officer
  • district saving officer
  • regional employment officer
  • account officer
  • additional District Development Officer
  • district handicapped welfare officer
  • Nayab Tehsildar
  • district food marketing officer
  • commercial tax officer
  • district monitor welfare officer
  • assistant registrar.

पीसीएस (PCS) क्या है कैसे बने पूरी जानकारी

Conclusion:- दोस्तों अगर आप भी एसडीएम डिप्टी कलेक्टर आरटीओ ऑफिस जिला अल्पसंख्यक अधिकारी असिस्टेंट एक स्कूटी ऑफिसर आदि के पद पर जाना चाहते हैं और पीसीएस की परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो ऊपर दी गई जानकारी आपकी बहुत मदद करेगा.

मैंने कोशिश किया है कि मैं पीसीएस की सारी जानकारी इस आर्टिकल पर दे सकूं  जबकि पीसीएस क्या है (What is PCS in Hindi) पीसीएस की तैयारी कैसे होती है पीसीएस में क्या-क्या प्रश्न पूछे जा सकते हैं पीसीएस का सिलेबस (pcs syllabus) क्या होती है पीसीएस के रिटन एग्जाम होने के बाद क्या होती है.

पीसीएस ऑफीसर ओं का वेतन कितना होता है पीसीएस एग्जाम की एज लिमिट (pcs exam age limit)  क्या होती है इत्यादि और सारी जानकारियां अगर फिर भी आपको कोई प्रश्न है तो आप कमेंट करके मुझसे यह प्रश्न पूछ सकते हैं।
धन्यवाद Written by:- Ashish

Leave a Comment